राहुल गांधी को पहले सेना में काम करना चाहिए भारतीय सेना के पूर्व जनरल वीके सिंह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। वीके सिंह ने राहुल गांधी को सेना में काम करने तक की सलाह दे दी है। 22 मई को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा किया था। राहुल ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने भारत के सैनिकों को मजदूरों में बदल दिया है। पानीपत नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा वाहनों पर गिरा 700 मीटर लंबा पाइप हरियाणा में पानीपत नेशनल हाईवे 44 पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां लोहे का 700 मीटर लंबा पाइप कई वाहनों पर एक साथ गिरने से हड़कंप मच गया है। इस दौरान कई वाहन इस लोहे के पाइप की चपेट में आ गए जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा इतना भयानक था कि कुछ लोगों के शरीर के टुकड़े दूर तक जाकर गिरे है। वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना के बाद यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट करवाया गया है। इसके अलावा विमान को एक आइसोलेटेड जगह पर ले जाया गया है हवाईअड्डे के अधिकारी के अनुसार विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है। झुलसाने वाली गर्मी से कब मिलेगी राहत? देश के कई हिस्से में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। लोग झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान हैं। वहीं राजस्थान के फलौदी में तापमान 49 डिग्री के पार दर्ज किया गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों को 31 मई तक हीट वेव से राहत के आसार नहीं हैं। भोलेनाथ के भक्तों ने रचा इतिहास केदारनाथ धाम की यात्रा ने साल 2024 में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार 18 दिन में 5 लाख से भी अधिक लोगों ने दर्शन किए हैं। हर दिन हजारों की संख्या में भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रज्वल रेवन्ना 31 मई को SIT के सामने होंगे पेश सेक्स स्केंडल केस में देश छोड़कर भाग चुके हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कहा है कि वह 31 मई की सुबह 10 बजे वे विशेष जांच टीम (SIT) के सामने जांच के लिए मौजूद रहेंगे। अज्ञात जगह से जारी इस वीडियो में उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कुछ लोगों ने साथ मिलकर राजनैतिक साजिश की है और वे कानूनन इसका मुकाबला करेंगे। मुंबई के धारावी में भीषण आग 6 लोग घायल मुंबई के धारावी के एक मकान में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग से 6 लोग घायल हो गए। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग बुझाने का काम अभी जारी है। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। फायर ब्रिगेड के अनुसार आग लगने का कारण अभी पता नही चला है। मोदी बोले- राहुल-केजरीवाल को PAK से समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की तरफ से राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को मिल रहे समर्थन पर चिंता जताई है। मोदी ने कहा - प्रधानमंत्री होने के नाते मुझे इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। ये गंभीर विषय है इसकी जांच होनी चाहिए। सेंसेक्स में 150 अंक से ज्यादा की तेजी शेयर बाजार में आज 28 मई बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 75600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है। यह 23000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क पहुंची टीम इंडिया अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पहला बैच न्यूयॉर्क पहुंच गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को टीम के न्यूयॉर्क पहुंचने का वीडियो शेयर किया है।