चार धाम यात्रा शुरू आज ऋषिकेश पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए। उन्होंने यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में तमाम व्यवस्थाओं को देखने के बाद अधीनस्थ अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश में रुके यात्रियों का बैकलॉग कल तक खत्म हो जाएगा उसके बाद यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को ऋषिकेश में इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का निधन 27 मई 1964 को आज के दिन हुआ था। वही आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित कांग्रेस के नेताओं और एनएसयूआई के युवकों ने देश के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वही प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि हर साल की भांति इस बार भी जवाहरलाल नेहरू के पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में देश के पहले प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आने वाला है जिसे लेकर उत्तराखंड चुनाव आयोग ने मतगढ़ना में तैनात होने वाले पर्यवेक्षक और अन्य अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इस बात को लेकर उत्तराखंड की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने कहा कि भारत चुनाव आयोग के स्तर से भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और राज्य व ज़िले स्तर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का शेड्यूल बनाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण का कार्यक्रम राज्य स्तर पर रखा गया है और ईवीएम के लिए जो मुख्य मतगढ़ना होनी है उसके लिए भी मॉड्यूल बनाए गए हैं। रविवार की शाम बॉलीवुड अभिनेता ऋषभ चौहान रूड़की पहुँचे। इस दौरान ऋषभ की एक झलक पाने के प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी। ऋषभ ने सिविल लाइन्स स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की पूजा अर्चना करने के बाद गंगा घाट पर 11 हजार दिए जलाकर गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान ऋषभ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर भी खासे उत्साहित नजर आए। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे इस मारपीट में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।