अरविंद केजरीवाल पर मंडराया गंभीर बीमारी का खतरा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की मांग की है।अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए अपनी सेहत का हवाला दिया है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा ‘गिरफ्तारी के बाद मेरा वजन 7 किलो घटा है. मेरा कीटोन लेवल हाई है. मुझे किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते है। पुणे पोर्शे कांड में बड़ा एक्शन पुणे के पोर्शे कार हिट एंड रन मामले में फिर बड़ा एक्शन हुआ है. पोर्शे कार कांड में क्राइम ब्रांच ने दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. मेडिकल रिपोर्ट में गड़बड़ी करने और सबूतों से छेड़छाड़ करने के मामले में ही इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है. साइक्लोन रेमल ने मचाई तबाही? 1 की मौत चक्रवात रेमल का अब असर दिख रहा है. तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच चक्रवात रेमल पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों को पार कर चुका है. चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से पश्चिम बंगाल में जगह-जगह पेड़ उखड़े हैं. आंधी-पानी में कोलकाता में दीवार गिरने से एक की मौत हो गई है. टीआरपी गेम जोन में लगी आग 32 लोगों की मौत गुजरात के राजकोट शहर में ‘टीआरपी गेम जोन’ में लगी भीषण आग कई परिवारों को जिंदगी भर का दुख दे गई. इस हादसे में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक नया शादीशुदा जोड़ा भी शामिल है. इसके अलावा एक पूरा परिवार भी लगभग खत्म हो गया. US पर हर पल रहेगी तानाशाह की नजर! नॉर्थ कोरिया और अमेरिका एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं. नॉर्थ कोरिया ने फिर अपना स्पाई सैटेलाइट यानी जासूसी सैटेलाइट भेजने वाला है. उसने जापान को इसकी सूचना दे दी है. नॉर्थ कोरिया ने जापान से कहा वह अगले सप्ताह की शुरुआत में सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बना रहा है. यह नॉर्थ कोरिया का दूसरा स्पाई सैटेलाइट होगा. इसे 3 जून तक अंतरिक्ष की कक्षा में भेजा जाएगा. राजस्थान का फलोदी लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म शहर आज नौतपा का तीसरा दिन है। बीते दो दिनों में राजस्थान के फलोदी में तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। नौतपा के पहले दिन यह तापमान 50 डिग्री जबकि दूसरे दिन 51 डिग्री रहा। राज्य में रविवार को भी लू लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए रथ निर्माण शुरू ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए रथ तैयार किए जा रहे हैं। 10 मई से 320 कारीगर दिन के 14 घंटे इन रथों को तैयार करने में लगे हुए हैं। रथ बनाने वाले इन कारीगरों को भुई कहा जाता है। ऋषि सुनक की पार्टी के 78 सांसदों ने राजनीति छोड़ी ब्रिटेन में आम चुनाव की घोषणा के साथ ही पीएम ऋषि सुनक को एक नई समस्या से जूझना पड़ रहा है। सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी में लगातार सासंदों का इस्तीफा जारी है। हाल ही में टोरी पार्टी के पुराने नेता माइकल गोव और आंड्रे लिडसम ने राजनीति को अलविदा कह दिया है। शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार आज 27 मई को लगातार तीसरे कारोबारी दिन में ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स ने 75679 और निफ्टी ने 23043 का स्तर पर पहुंच हो गया है। इनमे फार्मा शेयर्स में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। IPL 2024: कोलकाता ने जीता तीसरी खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL-2024 का खिताब जीत लिया है। टीम ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया है। कोलकाता इस लीग में तीसरी बार चैंपियन बनी है। टीम ने 10 साल बाद खिताब जीता है। पिछली बार कोलकाता ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2014 में चैंपियन बनी थी।