पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की भविष्यवाणी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा 400 पार सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि हकीकत है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा भी किया है. सीएम डॉ. यादव की जनता को नसीहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनता से भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। भीषण गर्मी में जरूरमंद लोगों को अपने जल स्रोतों से जल उपलब्ध कराएं जो भी लोग कठिनाई में हैं उनकी मदद करें। BJP की सीटों को लेकर उमा भारती का बड़ा दावा मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा - इंडिया गठबंधन ने उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हैं. ये मोदी विरोधी एकता है मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है. मुझे लगता है इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा. पीएम मोदी 400 नहीं 500 पार होंगे. सीएम मोहन यादव वाराणसी में भरेंगे चुनावी हुंकार मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर चार चरण में मतदान संपन्न हो गया. मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह सहित कई सियासी दिग्गजों ने मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के समर्थ में प्रचार किया है। आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वाराणसी जाएंगे जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार और जनसभा को संबोधित करेंगे. VIT में प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट ने जारी किया सर्कुलर बीते दिनों पीने के पानी की किल्लत को लेकर VIT कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस विरोध को देखकर कॉलेज ने समर वेकेशन का ऐलान कर सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में वीआईटी कॉलेज प्रबंधन ने अपने छात्रों को कम मिर्च वाला खाना खाने की सलाह दी है. भोपाल-इंदौर समेत 46 जिलों में आज भीषण गर्मी नौतपा में मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह से ही सूरज के तीखे तेवर हैं। इससे पहले रविवार को पूरा प्रदेश जमकर तपा। राजगढ़ शाजापुर निवाड़ी सागर गुना खजुराहो और सीहोर जिले सबसे गर्म रहे जहां पारा 46 डिग्री के पार रहा है। टीआई की कार ने सफाईकर्मी को कुचला VIDEO वायरल सागर में टीआई की स्कॉर्पियो कार बिना ड्राइवर ढलान पर आगे बढ़ी और एक सफाई कर्मचारी को कुचल दिया। कर्मचारी को हाथ - पैर और पेट में चोट आई है। वह अस्पताल में भर्ती है। बताया गया कि ड्राइवर हैंडब्रेक लगाना भूल गया था। घटना शनिवार शाम सिविल लाइन इलाके की है। गर्मी में रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा भोपाल रेल मंडल 2 स्टेशनों पर अब लाखों यात्रियों के लिए सस्ते ठंडे पानी की व्यवस्था शुरू की है। इसमें भोपाल और इटारसी पर रेलवे ने वॉटर वेंडिंग मशीनों की सुविधा को दोबारा शुरू कर दिया है। इससे पहले ठंडे पानी के लिए केवल पैक बॉटल की सुविधा उपलब्ध थी। सीएम के निर्देश पर निकाय में कड़ी कार्रवाई प्रदेश के 413 नगरीय निकायों में बीते दो दिनों में मांस-मछली की अवैध बिक्री के खिलाफ 442 कार्रवाइयां हुई हैं। इन कार्रवाई के तहत कुल 77800 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। भोपाल नगर निगम क्षेत्र में सिर्फ एक और इंदौर निगम क्षेत्र में 3 जगह कार्रवाई की गई है। निगम-मंडलों को सरकार बंद करने की तैयारी घाटे में चल रहे प्रदेश के निगम-मंडलों को सरकार बंद करने की तैयारी में है। ऐसे निगम मंडल और बोर्ड जिनसे शासन को या प्रदेश के नागरिकों को लाभ नहीं मिल पा रहा है और इसके बावजूद वे संचालित होकर सरकार पर वित्तीय भार बढ़ा रहे हैं उनकी जानकारी मांगी गई है।