Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-May-2024

सोनिया राहुल और प्रियंका ने कांग्रेस को नहीं दिया वोट! लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर मतदान जारी है. ये पहली बार है जब आम चुनाव में गांधी परिवार ने अपनी पार्टी यानी कांग्रेस को लिए मतदान नहीं किया है. कांग्रेस ने इंडी एलायंस के तहत नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में इस बार गांधी परिवार आप पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को वोट डाला हैं। मतदान के लिए एस जयशंकर ने दिखाई गजब की तेजी लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में आज दिल्ली की 7 सीटों पर सुबह 6 बजे से जोर शोर से वोटिंग हो रही है विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. विदेश मंत्री अपने मतदान केंद्र के पहले पुरुष मतदाता बने है इस दौरान उनको प्रमाण पत्र भी दिया गया है। आ बेल मुझे मार - सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी रूप से आवश्यक नहीं होने के बावजूद जनता को वास्तविक समय पर अनुमानित मतदान आंकड़ा देने के लिए लॉन्च किए गए मोबाइल ऐप्लिकेशन को लेकर निर्वाचन आयोग की दुर्दशा को समझाने के लिए शुक्रवार को हिंदी मुहावरा ‘आ बेल मुझे मार का इस्तेमाल किया है. भगवान ने मुझे किसी उद्देश्य के लिए भेजा - पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा - भगवान ने मुझे किसी उद्देश्य के लिए भेजा है। एक बार उद्देश्य पूरा हो जाए तो मेरा काम पूरा हो जाएगा। मैंने खुद को पूरी तरह से भगवान को समर्पित कर दिया है। मैं जो भी करता हूं वो परमात्मा मुझसे कराते हैं। युवा वोटर्स से PM मोदी की भावुक अपील आज शनिवार को छठवें चरण का मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बड़ी से बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से कहा जब लोग जुड़े रहते हैं तो लोकतंत्र फलता-फूलता है । देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में यमुना नदी के जल स्तर में गिरावट आई है जिससे राजधानी के कई इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित हुई है. राजस्थान के फलोदी में पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया - जो इस साल देश में दर्ज अब तक का सबसे अधिक तापमान है. रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में NIA को एक और सफलता राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कर्नाटक के हुबली शहर के रहने वाले 35 साल के शोएब अहमद मिर्जा उर्फ छोटू को पहले लश्कर-ए-तैयबा के द्वारा आतंकी साजिश केस में दोषी ठहराया गया था।