Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-May-2024

देहरादून में डिजिटल अरेस्टिंग के जरिए दून निवासी से डेढ़ करोड़ रूपए वसूल लिए गए अभियुक्तों द्वारा उनके उनके घर पर वीडियो कॉल कर फर्जी पुलिस कमिश्नर बन कर सामने बैठा और मामले को दबाने के एवज में रकम की डिमांड कारी जो कि उनके खातों में डाली गईजिसके बाद पीड़ित द्वारा एसटीएफ को इस की शिकायत की जिसकी जांच के बाद एसटीएफ ने राजस्थान कोटा से तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया हैउनके पास से डेबिट कार्डकई सिम कार्ड और फोन बरामद कियापकड़े गए आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया गया की इसका मुख्य सरगना दुबई में बैठ कर गिरोह को संचालित कर रहा है मई के महीने में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर इस समय तापमान चल रहा है। गर्मी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण बाजारों में भी दोपहर के समय सन्नाटा छा जाता है व्यापारियों का कहना है कि भीषण गर्मी से व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है दोपहर के समय लोग घरों में कैद हो जाते हैं और बाजार सूने हो जाते हैं जिससे व्यापार बिल्कुल खत्म हो गया है रुड़की निवासी एक युवक घर वालों से किसी बात को लेकर कहां सुनी होने के बाद युवक ने रुड़की गंग नहर पहुंचकर नहर में चलांग लगा दी युवक को नहर में डूबता देख लोगों ने शोर मचाया और मोनू जावीर को सुचना दी मोके पर पहुंच कर बड़ी मुश्किल के बाद नहर में डूब रहे युवक की जान बचाई इसके बाद युवक के परिजनों को सूचना दी गई युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया दीया गया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उत्तराखंड सदन नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से चार धाम यात्रा के सुगम संचालन हेतु अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने सीधे कार्रवाई की जाएगी मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा की निरंतर मॉनिटरिंग हेतु एसीएस आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में कमेटी गठन के निर्देश दिए। उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट पर मतदान पहले चरण में हो गया है अब उत्तराखंड के नेता अन्य राज्यों में जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने को लेकर जुटे हुए हैं ऐसे में दिल्ली से वापस लौटे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार वापसी कर रही है उन्हें पूरा विश्वास है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ शपथ लेंगे। चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से फर्जीवाड़ा करने वाले टूर ऑपरेटर की संख्या लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। एक ही दिन में ऋषिकेश में अलग-अलग स्टेट के 123 श्रद्धालुओं के साथ रकम ऐंठ कर रजिस्ट्रेशन का फर्जीवाड़ा किया गया है। ऋषिकेश में चेकिंग के दौरान यह मामला पकड़ में आया है। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर टूर ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। एसएसपी ने श्रद्धालुओं से रजिस्ट्रेशन के फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील की है।