Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-May-2024

PoK वापस पाने में और कितने साल लगेंगे! उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा से पूछा PoK वापस पाने में और कितने साल लगेंगे? यह काम पिछले 10 सालों में क्यों नहीं किया। मैं चाहता हूं कि PoK को भारत में शामिल किया जाए लेकिन यह मुद्दा केवल चुनाव के दौरान ही सामने आता है। राहुल गांधी महापुरुष हैं- आचार्य प्रमोद ने ऐसा क्यों कहा कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम में राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। प्रमोद कृष्णम ने कहा- राहुल गांधी महापुरुष हैं वह कुछ भी कह सकते हैं। अभी वो पहली तारीख तक और भी बहत कुछ बोलेंगे। महात्मा गांधी ने सपना देखा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए। वो काम भाजपा भी नहीं कर पाई। लेकिन वो काम राहुल गांधी कर रहे हैं। एजेंसियां कर रहीं बीजेपी के लिए काम - केसी वेणुगोपाल कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- हम अच्छे नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं। हमारा मकसद इस तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी सरकार को केंद्र से हटाना है। इस देश के लोकतंत्र के लिए इसकी बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा चुनाव के लिए कोई समान अवसर नहीं है भाजपा के लिए ED IT CBI जैसी एजेंसियां काम कर रही हैं। उमर अब्दुल्ला ने लिया गुलाम नबी आजाद का नाम जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा  वह कभी मंगलसूत्र के मुद्दे को लेकर तो कभी देश के संसाधनों के बंटवारे के मुद्दे को लेकर मुसलमानों पर हमला बोलती आई है। अब्दुल्ला ने कहा - गुलाम नबी आजाद कांग्रेस में रहकर वह भूमिका निभा सकते थे लेकिन उनकी ‘डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी’ (DPAP) अब महज चेनाब घाटी तक ही सीमित है। छठे चरण में 58 सीटों पर मैदान में 900 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर छठे चरण का मतदान 25 मई को किया जाना है। इस दौरान आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। इस तरह छठे चरण में 58 सीटों के लिए कुल 900 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दिल्ली में राघव चड्ढा का बड़ा दावा हुई बड़ी बचत आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए प्रचार करते हुए कहा कि दिल्ली में उनके दल की सरकार बनने के बाद से लोग हर महीने हजारों रुपये की बचत कर रहे हैं। चड्ढा ने कहा जल्द ही केजरीवाल सरकार से महिलाओं को एक-एक हजार रुपये मिलेंगे। सरकारी नीति की आलोचना विपक्ष का अधिकार चुनाव आयोग ने 22 मई को कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस भेजा है। जिसमें निर्देश दिया है कि उनकी पार्टी अग्निवीर योजना जैसे मामलों पर सेना का राजनीतिकरण न करे। इस निर्देश के एक दिन बाद सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा चुनाव आयोग का यह निर्देश गलत है। सरकारी नीति की आलोचना विपक्ष का अधिकार है। सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी शेयर बाजार में आज यानी 23 मई को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 74450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की बढ़त है। ये 22650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल शेयरों में भी आज गिरावट है। हीटवेव से बांग्लादेश-थाईलैंड में 30 की मौत दुनियाभर के कई देश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। बांग्लादेश में लगातार 26 दिन से हीटवेव चल रही है।  यहां अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। थाईलैंड में भी गर्मी की वजह से 30 से ज्यादा मौतें हो गई हैं। यहां स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मलेशिया मास्टर्स के दूसरे राउंड में पहुंची सिंधु ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने ब्रेक के बाद शानदार वापसी करते हुए मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं। टूर्नामेंट की पांचवीं सीड सिंधु ने आखिरी बार खिताब 2022 सिंगापुर ओपन में जीता था। अब उनका सामना कोरिया की सिम यू जिन से होगा।