Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-May-2024

इन्दौर (ईएमएस) रिकार्ड तोड़ चढ़ते पारे के बीच पड रही भीषण गर्मी से वाहन चालकों को राहत मिल सके इसी उद्देश्य को लेकर इन्दौर के लैटंर्न चौराहे के ट्राफिक सिग्नलों पर हाइकोर्ट और मालवा मिल साइड ग्रीन नेट लगाई है। जो कि इन्दौरियो के लिए एक सुखद अनुभव है। वैसे तिरयालिस डिग्री पार की इस गर्मी में सड़कों पर ट्राफिक अन्य दिनों के मुकाबले कम ही नजर आ रहा है फिर भी अत्यंत ज़रुरी स्थिति में लोगों को निकलना तो पड़ता ही है और इस गर्मी की मार को सहन भी करना होता है लेकिन सिग्नल पर यह गर्मी असहनीय सी हो जाती है। शायद इसी से राहत के लिए यह प्रयोग किया गया है। बता दें कि विगत दिनों सोशल साइट्स पर चेन्नई के कुछ चौराहे की फोटो जिनमें बाकायदा एंगल शेड बनाकर ग्रीन नेट लगाई गई है बहुत वायरल हुई थी शायद उसी से प्रेरणा लेकर इन्दौर के लैन्टर्न चौराहे के सिग्नल पर इस तरह धूप से वाहन चालकों को राहत देने के लिए यह नेट लगाई गई हो। फिलहाल यह जानकारी नहीं सामने आई है कि सिग्नल पर यह नेट स्थानीय प्रशासन नगरनिगम या ट्राफिक पुलिस अथवा किसी सामाजिक संगठन किसने लगाई है। ईएमएस प्रतिनिधि ने भी यह जानने की जहमत नहीं उठाई क्योंकि अगर इनमें से किसी ने लगाई होती तो बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सूचना आ जाती। खैर जो भी हो जिसने भी वाहन चालकों को राहत देने का यह काम किया है वह साधुवाद का पात्र है।