बालाघाट. दूल्हे के घर चल रही रिसेप्शन पार्टी की खुशियों का माहौल उस समय गम में बदल गया जब खबर मिली कि दुल्हन को लेने आने वाली चौथिया बारात की बस लामता और परसवाड़ा के बीच रंगोपाठ के आगे कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें करीब 34 बाराती घायल हो गये थे। जिसमें एक महिला की ईलाज दौरान मौत हो गई और चार लोगों को गंभीर चोट आने पर रिफर किया गया है। बालाघाट. नगरपालिका द्वारा यातायात व आवागमन को सुव्यवस्थित करने शहर में दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर तक नालियों में सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की जा रही है। दुकानदारों को समझाईश देने के बाद भी दुकान के बाहर सामान रखने पर नपा द्वारा दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही भी की गई है। बुधवार को नपा के अमले द्वारा बस स्टैण्ड में भी फल और आईस्क्रीम का ठेला लगाने वालों को हटाने कार्यवाही किया गया। चिल्लर विक्रेताओं को समझाईश दी गई कि ठेलों को व्यववस्थित लगाया जाये जिससे यातायात बाधित न हो। इस दौरान नपा के राजस्व शाखा प्रभारी बीएल लिल्हारे ने बताया कि दुकानदारों द्वारा नालियों के ऊपर सामान रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चालानी कार्यवाही के बाद भी दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामग्री रखी जाती है तो सामान जप्त करने की कार्यवाही भी की जावेगी। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर केएल बंजारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर अनुविभागीय अधिकारी लांजी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह बैंस एवम् किरनापुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग हुई पाच चोरियों के प्रकरणों में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पांचों प्रकरणों में पृथक पृथक सोने चांदी के जेवरात टैबलेट नगदी राशि एवम घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल बरामद की गई हैं। उक्त सभी प्रकरणों में कुल लगभग तीन लाख पांच हजार रूपए का मशरूका बरामद किया गया है। आरोपीगणो से बालाघाट में हुई चोरी नकबजनी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है। त्रिगुण पावन पर्व बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रामनेर शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें करीब 25 श्रामनेरों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी जा रही है। बुधवार को शहर के पंचशील बौद्ध बिहार से बौद्ध भिक्षुओं की रैली निकाली गई जो पैदल कटिंगटोला ऑवलाझरी पहुंचकर संपन्न हुई। जहां बौद्ध भिक्षुओं का चारिका भोजनदान किया गया। इसके बाद ध म देशना का आयोजन किया गया। इस संबंध में सार्वजनिक जयंती समारोह के संरक्षक सचिन मेश्राम ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रामनेर शिविर का आयोजन पंचशील बौद्ध विहार में किया गया है। आज रैली निकालकर कटिंगटोला में चारिका भोजनदान का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर बौद्ध अनुयायी उपस्थित रहे। नगर पालिका की वर्कशॉप ढिमराटोला में एएचपी आवास और प्रस्तावित स्विमिंग पूल के लिए भूमि चिन्हाकंन के लिए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने राजस्व और नपा अमले के साथ निरीक्षण किया। एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि मुलना स्टेडियम के पीछे की ओर आदिवासी छात्रवास के पास खाली पड़ी भूमि पर नपा के लिए वर्कशॉप बनाया जाना है। भूमि चिन्हांकन कर कलेक्टर डॉ मिश्रा ने सीमांकन करने के निर्देश दिए है। साथ ही नगर में स्विमिंग पूल निर्माण के लिए भूमि चिन्हाकंन किया जाना है। इसके लिए आदिवासी छात्रवास के पास ही प्रस्तावित स्विमिंग पूल निर्माण के लिए भूमि चयन की गई है। वहीं ढिमरटोला में बने एएचपी टाइप पीएम आवास के लिए अप्रोच रोड का निर्माण किया जाना है। यह अप्रोच रोड़ आईटीआई के पास अतिरिक्त भूमि पर बनाया जाना है।