आरटीओ सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में जल्द ही आरटीओ सिटी पैट्रोलिंग बाइक शहर में हो रही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सड़क पर उतरेगीजो सड़को पर नियमों को तोड़ने वालो पर सक्ति से निपटेगीजो बड़े वाहन गलियों का सहारा लेकर शहर की व्यवस्थाओं को बिगड़ते हैं उनके भी सिटी पेट्रोलियम के माध्यम से चालान किए जाएंगे साथ ही शहर से बाहरी इलाकों में टू व्हीलर चालकों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाने पर भी उनके भी चालान करे जाएंगे 2024 का वित्तीय वर्ष अप्रैल माह से शुरू हो चुका है।.. जिसको लेकर देहरादून का नगर निगम लगातार शहर में हाउस टैक्स को लेकर अभियान चला रहा है। वही देहरादून के टैक्स अधिकारी धर्मेश पैनोली ने बताया नगर निगम ने अप्रैल से मई तक 15 करोड़ की वसूली हाउस टैक्स को लेकर पूरे शहर से की है।.... हाउस टैक्स को लेकर कोटर भी शहर के जगह-जगह क्षेत्र में लगाए गए और ऑनलाइन की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही टैक्स न देने वाले लोगों के खिलाफ नगर निगम नोटिस जारी करेगा। चार धाम यात्रा के लिए हो रहे रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा लगातार हो रहे हैं। जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है। ऋषिकेश में हो रही चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन के फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आ रहा है। दो दिनों में दो मामले फर्जी रजिस्ट्रेशन के सामने आए हैं। जिसमें से एक फर्जीवाड़े पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में होने वाले रजिस्ट्रेशन का फर्जीवाड़ा रुकता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। मोटी रकम कमाने की लालच में कई ट्रेवल्स संचालक रजिस्ट्रेशन की तारीख में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। बड़ी समाचार देहरादून से है जहां अपनी ही सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री ने हमला बोला है । पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से लोकसभा का चुनाव लड रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहाँ की चारधाम यात्रा की समस्याओं का कारण प्रशासन है । उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी नाकामयाबी और बेवक़ूफ़ी की छुपा रहा है राजधानी देहरादून में तापमान पिछले कई दिनों से 40 डिग्री तक पहुंच रहा है तापमान बढ़ने के साथ ही मच्छर जनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। पिछले वर्ष देहरादून में डेंगू का प्रकोप काफी पड़ा था उससे सीख लेते हुए नगर निगम इस बार पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है। 23 मार्च से वार्ड वाइज फॉगिंग का काम भी शुरू हो गया है। प्रभारी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने कहा कि इस बार निगम डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए निगम लगातार प्रयासरत है उत्तराखंड वन विकास निगम के लालकुआँ स्थित डिपो नंबर 04 और 05 में आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट में 06 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है इस घोटाले की ऑडिट रिपोर्ट सामने आने के बाद मुख्यालय ने एसआईटी जांच की स्वीकृति की है। इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने लालकुआँ स्थित वन विकास निगम के डिपो नंबर 04 के लेखाकार पद पर तैनात दो कर्मचारियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है।