#EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public जिला प्रशासन द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नियमों को पालन कराने गठित किये गये दलों में से एसडीएम आधारताल शिवाली सिंह के नेतृत्व वाली जाँच टीम ने मंगलवार की देर शाम कृषि उपज मंडी के सामने स्थित पेट्रोल पंप पचौरी ऑटोमोबाइल का भी निरीक्षण किया । जांच दल द्वारा फायर सेफ्टी के उपायों का पालन नहीं करने पर इस पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है । एसडीएम आधारताल शिवाली सिंह ने बताया कि पचौरी ऑटोमोबाइल का नगर निगम अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने भी 24 अप्रैल को निरीक्षण किया था जबलपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने लाखों रुपए की शराब पर बुलडोजर चला दिया.... बरेला थाना अंतर्गत अमझर घाटी के पास पुलिस आबकारी विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्यवाही की गई है। जानकारी के मुताबिक बीते सालों में पुलिस विभाग ने शहर के 36 पुलिस थानों में लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त की थी इन मामलों में कोर्ट में केस चला और कई मामलों का कोर्ट ने निराकरण कर दिया। हाल ही में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने जप्त की गई अवैध शराब को नष्ट करने के लिए जिला कलेक्टर के पास एक प्रतिवेदन भेजा था जबलपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और शहर के यातायात को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है इसी कड़ी में नगर निगम जबलपुर द्वारा शहर के दीनदयाल चौक से लेकर कटंगी बाईपास तक सड़कों पर जमे अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया उपरोक्त कार्यवाही के लिए निगम का अतिक्रमण दस्ता एवं स्थानीय थाना पुलिस द्वारा अवैध अतिक्रमणों को हटाने का काम किया गया जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह के व्यावसायिक एवं औद्योगिक इकाइयों में नजर बनाए रखने एवं सभी संस्थानों को नियमानुसार संचालित करवाने के उद्देश्य से प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल गठित किया गया है जो की रोस्टर के अनुसार अपने-अपने कार्य क्षेत्र में स्थापित संस्थाओं का न केवल निरीक्षण करेंगे बल्कि उसकी रिपोर्ट भी कलेक्टर को सौंपेंगे। #jabalpurhindinews #jabalpurexpress #hindinews #crime_news