Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-May-2024

MP भाजपा की एक्स पर पोस्ट धृतराष्ट्र.... राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस बिभव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एमपी भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्स पर Tweet कर लिखा है धृतराष्ट्र बने केजरीवाल के शीशमहल में चरित्रहरण का सबूत। भोपालवासियों के बड़ी खुशखबरी भोपालवासियों के बड़ी खुशखबरी है। एमपी नगर GG फ्लाईओवर ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है। गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक बने ब्रिज पर जल्द गाड़ियां रफ्तार भरते दिखाई देंगी। ब्रिज शुरू होते ही 5 मिनट में पौने तीन किमी की दूरी तय हो जाएगी। एमपी नगर जाने वाला 60 फीसदी ट्रैफिक ब्रिज के ऊपर से गुजर जाएगा। पूर्व मंत्री कमल पटेल के मामले में एक्शन मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग ने शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी पर कार्रवाई की है. हरदा जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. मतदान केंद्र पर पूर्व कमल पटेल अपने नाबालिग पोते के साथ वोट डालने पहुंचे थे. पूर्व मंत्री कमल पटेल का वीडियो सामने आया था. वीडियो में पूर्व मंत्री नाबालिग पोते के साथ मतदान केंद्र पर दिखाई दे रहे हैं. एमपी में मतगणना से पहले उपचुनाव की चर्चा एमपी में विधानसभा उपचुनाव की चर्चाएं शुरू हो गई है. BJP-कांग्रेस के 6 MLA मैदान में हैं अगर वे जीतते है तो उनकी सीटों और कांग्रेस छोड़ने वाले 3 MLA की सीटों पर उपचुनाव होगा. कूनो के लिए खतरा बना अंधविश्वास कूनो नेशनल पार्क में अन्य नेशनल पार्कों और अभयारण्यों के मुकाबले ज्यादा बार आग लगने की घटनाएं हुई हैं। यह घटनाएं उन क्षेत्रों में भी हुई हैं जहां नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों को रखा गया है। कूनो प्रबंधन को इस क्षेत्र से आए दिन फायर अलार्म मिल रहे हैं। इसके चलते कूनो के अलग-अलग हिस्सों में फायर वाचर सहित वनरक्षकों को निगरानी के लिए लगाया गया है। बीईओ के बाबू ने किया ₹1.32 करोड़ का गबन छिंदवाड़ा में जुन्नारदेव शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 1 करोड़ 32 लाख रुपए का गबन हुआ है। फाइनेंस डिपार्टमेंट (जबलपुर) टीम ने यह गड़बड़ी पकड़ी है। टीम 10 दिन से इसकी जांच में जुटी हुई थी। टीम ने बैंक ट्रेजरी और सॉफ्टवेयर के रिकॉर्ड देखे तब जाकर मामला सामने आया है। कलेक्टर ऑफिस में लगी आग विडियो वायरल शिवपुरी कलेक्टर ऑफिस में शुक्रवार रात आग लग गई। इसका पता अधिकारियों को शनिवार सुबह 5 बजे लगा तब तक कई विभागों की फाइलें जलकर खाक हो गईं। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा था लेकिन CCTV फुटेज में देर रात दो संदिग्ध नकाबपोश युवक को देखा गया है। CM हाउस का नाम लेते ही रडार पर आया ठग सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने वाला ठग संकल्प रसूखदारों के नाम कुबूल रहा है। हाईप्रोफाइल दलाल संकल्प ने पूर्व सरकार में छोटे-मोटे काम करवाए भी हैं। इस बार चार करोड़ रुपये में उद्योग विभाग का अध्यक्ष बनाने का दावा कर रहा था। अफसरों ने उसकी बातें सुनी और इंटेलिजेंस से चर्चा कर दबोच लिया है। भोपाल-इंदौर हाइवे पर बढ़ता अतिक्रमण संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) से सटे भोपाल-इंदौर हाइवे के बड़े हिस्से पर अतिक्रमण होता जा रहा है। नगर निगम इसे हटाने में बुरी तरह नाकाम रहा है। सड़क ही धीरे-धीरे हाकर्स कार्नर बनती जा रही है। तालाब किनारे भी खान-पान के ठेले लग रहे हैं इससे गंदगी तालाब में जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इंदौर में फंदे पर लटका मिला छात्र का शव मप्र के इंदौर में एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। यहां एक छात्र का शव फंटे पर लटका मिला लेकिन उसने साड़ी पहन रखी थी और महिलाओं की तरह मेकअप कर रखा था। उसके दोनों हाथ भी बंधे हुए थे। ऐसे में यह पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।