गणेश जी प्रतिमा स्थापना को लेकर दों पक्ष आए आमने-सामने तहसीलदार एवं पुलिस के समझाइश पर बनीं सहमति नपा के सफाईकर्मी की बेमियादी हड़ताल मांगों पर सहमति बनने से एक दिन में समाप्त स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध पैथोलॉजी को किया सील संचालक पर होगी कार्रवाई एक ओर पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम है वहीं बालाघाट जिले के पुलिस थाना बैहर अंतर्गत आने वाली ग्राम कासमेरी में गणेश जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर दो पक्षों के महिला पुरूष आमने-सामने आ गए जो एक पक्ष की कुछ महिलाएं खैरमाई मंदिर के अंदर गणेश जी की प्रतिमा को स्थापना करने को मना करते हुए गेट में खड़े हों गये और गणेश जी की प्रतिमा कों अंदर प्रवेश नहीं होने दिया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया मामला थमते नहीं देख पुलिस ने एसडीएम कों जानकारी दी तो तहसीलदार मौक़ा स्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया। तत् संबंध में ग्राम कासमेरी के आदिवासी समाज के लोगों का कहना था कि गांव में कुछ दिन पूर्व खेरमाई मंदिर में पूजा हुआ था जिसमें गांव के कुछ लोगों ने बली प्रथा में शामिल नहीं हुआ ना इसका चंदा दिया जिससे नाराज आदिवासी समाज ने खेरमाई में अन्य समाज को आने जाने और गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए मना कर दिया जिससे गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई जों तहसीलदार एवं पुलिस के समझाइश के बाद शांत हुआ। नगरपालिका परिषद बालाघाट के सफाई कर्मचारियों को समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने व मानदेय में वृद्धि किये जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में नपा के सफाई कर्मचारियों ने २९ अगस्त की सुबह से नपा के सामने बेमियादी हड़ताल प्रारंभ कर दिया था। लेकिन दोपहर २ बजे के बाद नपाध्यक्ष उपाध्यक्ष व नपा सीएमओ एवं हड़ताल का नेतृत्व कर रहे बीएमएस के पदाधिकारी व नपा कर्मचारियों ने इन मांगों को लेकर बैठक कर चर्चा किया। नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर व सीएमओ श्री कतरोलिया द्वारा नपा सफाईकर्मियों को वर्तमान में निर्धारित कलेक्ट्रेट रेट पर वेतन दिये जाने व वेतन विसंगति का निराकरण करने ईपीएफ की राशि सहित अन्य मांगों को पूर्ण करने अपनी सहमति दी गई। जिससे नपा के कर्मचारियों द्वारा अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। नपा सफाईकर्मियों द्वारा की जा रही हड़ताल स्थल पर भाजपा पार्षद सुधीर चिले एवं पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पहुंचकर अपना समर्थन देते हुये कर्मचारियों की मांगों को जायज बताया। वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोचेवाही में अवैध रूप से संचालित आशीर्वाद पैथोलॉजी लेब एंड कलेक्शन सेंटर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। पैथोलॉजी संचालक यश देशमुख के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस को कहा गया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप के अनुसरा यश देशमुख पिछले दो माह से खुशलराव पटले की दुकान किराए पर लेकर बिना मान्यता के पैथोलॉजी का संचालन कर रहा था। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच के दौरान संचालक मौके पर मौजूद नहीं था केवल उसकी सहायक स्वाती तुरकर लैब में पाई गई।निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि यश देशमुख के पास पैथोलॉजी संचालन संबंधी शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता के कोई दस्तावेज नहीं हैं। टीम को लैब से सेंट्रीफ्यूज मशीन हीमेटोलॉजी एनालाइजर कंप्यूटर प्रिंटर रेफ्रिजरेटर रेपिड टेस्ट किट और रिएजेंट्स मिले। साथ ही कुछ मरीजों की जांच रिपोर्ट भी बरामद हुई जिन्हें जांच के लिए अभिरक्षा में ले लिया गया है। इस मामले में संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस को कहा गया है। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नेहरू स्र्पोटस क्लब व जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शहर के टर्फ मैदान में मेजर ध्यानचंद की जयंती शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे मनाई गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती भारती पारधी नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी श्रीमती लता एलकर कलेक्टर मृणाल मीणा एसडीएम गोपाल सोनी जिला खेल अधिकारी अभिषेक चौधरी नेहरू स्र्पोटिंग क्लब अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी म.प्र कबड्डी संघ उपाध्यक्ष राजेश पाठक पूर्व नपाध्यक्ष अनिल धुवारे अभय सेठिया पूरनसिंह भाटिया सहित अन्य उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों ने महान् भारतीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुये युवाओं से शरीर को स्वस्थ रखने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि लेने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल से जुडऩा चाहिए। खेलेगा इण्डिया तो फीट रहेगा इण्डिया फीट रहेगा इण्डिया तो दौड़ेगा इण्डिया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सांसद श्रीमती भारती पारधी द्वारा खेल दिवस को लेकर संकल्प दिलाया गया। खेल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा हॉकी खेल का प्रदर्शन भी किया। दक्षिण वनमंडल वारासिवनी और कटंगी परिक्षेत्र की सीमा से लगे नगझर-सिरपुर के जंगल में बाघ ने एक ग्रामीण को अपना निवाला बना लिया। शुक्रवार को बुजुर्ग का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।जानकारी के अनुसार सिरपुर निवासी मंगरूलाल सर्राटी 65 वर्ष गुरुवार को गांव के सात अन्य लोगों के साथ बांस काटने के लिए जंगल गया था। सभी लोग अलग-अलग स्थानों पर बांस काट रहे थे। इसी दौरान बाघ ने मंगरूलाल पर हमला कर दिया। घटना के दौरान शेष ग्रामीणों ने अपनी जान जैसे-तैसे बचाई। गांव पहुंचकर घटना की सूचना दी। इसके बाद मंगरुलाल की तलाश शुरु की गई। शाम होने के कारण मंगरुलाल का कोई पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को वन विभाग और ग्रामीणों की टीम ने पुन: तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में उन्हें मंगरुलाल का क्षत-विक्षत शव मिला। बाघ ने मंगरुलाल के कमर के नीचे हिस्से को पूरी तरह से खा लिया था। वन विभाग ने इस मामले को कार्यवाही में लिया है।