Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Aug-2025

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान के बाद आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उन पर तल्ख टिप्पणी करते हुए बयान बाबू की संज्ञा दे डाली एक निजी कार्यक्रम में मसूरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरक सिंह रावत को बयान बाबू कहते हुए कहा कि हरक सिंह रावत दिन में चार बार अपना बयान बदल देते हैं कई दलों की यात्रा कर चुके हरक सिंह रावत कल भाजपा में आ जाएं कहां नहीं जा सकता है उन्होंने कहा कि ईडी पूरी निष्पक्षता से कार्य करती है कई राज्यों में भाजपा के मंत्रियों और विधायकों पर कार्यवाही कर रही है ऐसा नहीं है कि ई डी सरकार के दबाव में काम करती है उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत के बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है जब भी सरकार में थे तो उन्होंने इन मुद्दों को क्यों नहीं उठाया। देखे वीडियो रामनगर क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक गुलदार बड़ी नहर के तेज बहाव में बहता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह दृश्य भवानीगंज से कुछ नीचे के हिस्से का है। बड़ी नहर रामनगर से निकलकर तुमड़िया डैम होते हुए आसपास के क्षेत्रों को पानी सप्लाई करती है वीडियो में गुलदार को पानी में संघर्ष करते हुए साफ देखा जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहली बार किसी गुलदार को इस तरह नहर में बहते हुए देखा और किसी ने इस घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में दहशत और चर्चा दोनों का माहौल है ऋषिकेश में रेलवे रोड से 19 जुलाई को चोरी हुई बाइक पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर सकी है। यही नही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में भी लेट लतीफी दिखाइ है। पुलिस ने 19 जुलाई को तहरीर लेने के बाद 23 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया है पीड़ित संजय छाबड़ा ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए है। संजय छाबड़ा ने बताया कि रेलवे रोड से उनकी बाइक 19 जुलाई को चोरी हो गई थी। बाइक चोरी होने की सूचना उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को दी और तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई। फुटेज में उनकी बाइक रेलवे रोड के अलावा घाट रोड पर चोरों के द्वारा चलती हुई देखी गई। जिसमें चोरों के चेहरे भी साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा 23 अगस्त को दर्ज किया और अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अभी तक उनकी बाइक और चोरों को तलाश नहीं कर पाई है। राज्य मंत्री सुरेंद्र मोघा के भाई और पूर्व पार्षद विजेंद्र मोघा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में पूर्व पार्षद भीड़ के बीच एक युवक से बहस करते हुए अचानक थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद भीड़ में खड़े लोगों ने पूर्व पार्षद पर भी थप्पड़ों की बरसात कर दी। विवाद और थप्पड़ बाजी का यह मामला किस बात को लेकर हुआ है यह तो क्लियर नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मनसा देवी क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में तमाम प्रकार के चटकारे वाले कमेंट पढ़ने को मिल रहे हैं। भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का पार्टी में प्रवेश चिंता का विषय है और इस पर गंभीर चिंतन की आवश्यकता है। उन्होंने स्वीकार किया कि सत्ता में लंबे समय से बने रहने के कारण कुछ लोग लाभ लेने के लिए भाजपा में घुसपैठ की कोशिश करते हैं। चमोली ने साफ कहा कि अपराधियों को पार्टी से दूर रखना जरूरी है और कानून के दायरे में रहकर सरकार ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में एसटीएफ ने एक मामले में गिरफ्तारी कर अपराध का खुलासा किया है जो भाजपा सरकार की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है। चमोली ने दोहराया कि पार्टी को यह सुनिश्चित करना होगा कि अपराधी प्रवृत्ति के लोग संगठन की छवि खराब न कर पाएं। मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। राजधानी देहरादून में बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में भी एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं। इस दौरान 38 वें राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को सम्मान धनराशि भी वितरित की गई। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश खेलों की ओर तेजी से आगे बढ़ा है वही उत्तराखंड में भी 38 वे राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। राजधानी देहरादून में बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में भी एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं। इस दौरान 38 वें राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को सम्मान धनराशि भी वितरित की गई। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश खेलों की ओर तेजी से आगे बढ़ा है वही उत्तराखंड में भी 38 वे राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।