Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-May-2024

चारधाम यात्रा में प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है जिस से व्यवस्थाओं में सुधार न हो ने से यात्रा व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं। बीते 10 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले। कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने लगा जो कि इस कदर बढ गया कि केदारघाटी के प्रत्येक बाजारों में घंटो जाम लगने लगा है। जिससे तीर्थ यात्री समय से अपने गंतव्य तक नही पहुंच पा रहे हैं। बड़े पर्दे पर बनने वाली जौनसार बावर की पहली पिक्चर फिल्म मेरै गांव की बाट के दूसरे चरण की शूटिंग प्रारंभ हो गई है जिसमें बावर और भरम क्षेत्र में अनेक दृश्य फिल्माए जाएंगे। फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्य आज देहरादून में भी फिल्माए गए सुमितकल प्रोडक्शन के क्रिएटिव डायरेक्टर के.एस चौहान ने कहा है कि फिल्म का कथानांक को ग्रामीण क्षेत्र के परिवेश में फिल्माया गया जबकि फिल्म में गीतों के दृश्यों को प्राकृतिक दृष्टि से अत्यंत सुंदर बावर और भरम क्षेत्र के के विभिन्न स्थानों में फिल्माया जाएगा। पौड़ी जिले के श्रीनगर की बुघाणी रोड पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर के पास डांग में आवासीय बस्ती में एक घर के आंगन से 3 वर्षीय बच्चे को उसकी मां के सामने ही बीती देर शाम को एक गुलदार उठा ले गया था 3 वर्षीय बच्चे का शव सुबह के वक्त घर से 200 मीटर दूरी पर मिला बताया कि गुलदार प्रभावित क्षेत्र में घटना के बाद से वन विभाग की टीम लगातार गश्‍त कर रही है। वहीं गुलदार की गतिविधियों को भांपने के लिए क्षेत्र में सात कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं। पहाड़ की महिलाओं तथा उत्तराखंड वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील एवं अभद्र टिप्पणी करने वाला आखिरकार 25000 का इनामी जतिन चौधरी सलाखों के पीछे पहुंच गया है जतिन के खिलाफ उत्तराखंड के अंदर पूर्व में चार मुकदमे दर्ज है दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड वासियों को अभद्र टिप्पणी करने वाला जतिन उर्फ खाटू हरिद्वार जनपद का रहने वाला है थाना वसंत विहार में मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था त्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना द्वारा प्रदेश भर में सभी स्कूलों में निरीक्षण किया जा रहा है वही गीता खन्ना द्वारा देहरादून में मदरसों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें बंजाराववाला क्लेमेंटटाउन शिमला बायपास में संचालित हो रहे मदरसों और उनके साथ संचालित हो रहे स्कूलों का भी निरीक्षण किया खबर देहरादून से है जहां गर्मी के मौसम ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इसी कड़ी में देहरादून में शुक्रवार को छह साल बाद सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले साल 2018 में 26 मई को तापमान 40.7 डिग्री रहा। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डा बिक्रम सिंह ने उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।