Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-May-2024

मंदिर की जमीन पर बीजेपी एमएलए का कब्जा? मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर बीजेपी के विधायक सुशील तिवारी इंदु पर मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में बीजेपी एमएलए के भाई राजेन्द्र तिवारी द्वारा जबलपुर के श्री ठाकुर बिहारी जी महाराज कुचैनी ट्रस्ट की जमीन पर अतिक्रमण और बिना अनुमति निर्माण को चुनौती दी गई है. हाई कोर्ट के जज एमएस भट्टी की एकलपीठ ने ट्रस्ट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. एकलपीठ ने नगर निगम आयुक्त और भवन अधिकारी को भी जवाब पेश करने की स्वतंत्रता दी है. अक्षय कांति बम को नहीं मिली राहत कांग्रेस से बीजेपी में आए अक्षय कांति बम की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. इंदौर हाई कोर्ट में शुक्रवार को उनकी अग्रिम जमानत को लेकर सुनवाई थी लेकिन कोर्ट ने अगली तारीख देते हुए 24 मई को सुनवाई तय की है. यानी तब तक अक्षय कांति बम की गिरफ्तारी पर रोक नहीं रहेगी और पुलिस अक्षय को गिरफ्तार कर सकती है. अब आसानी से होंगे महाकाल के दर्शन भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को अब होटल में भी आरती और दर्शन व्यवस्था की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी. इस संबंध में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने होटल संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं. होटल में फायर सुरक्षा ऑडिट कराने के आदेश भी दिए गए हैं. सेना और सीओडी की बड़ी सफलता हज़ारों बम डिस्पोस मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक कबाड़ी के गोदाम में विस्फोट के बाद बरामद 125 एमएम और 30 एमएम के बम के खोखों को सेना की मदद से सुरक्षित तरीकों से डिस्पोज ऑफ किया गया. हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के खजरी-खिरिया बायपास स्थित कबाड़खाने में 25 अप्रैल 2024 को मेजर विस्फोट हुआ था. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई और एक लापता है. इसके बाद मौके पर भारी मात्रा में सेना के बम और बमों के खोखे मिले थे. शमीम कबाड़ी घटना के 23 दिन बाद भी फरार है. दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पेंशन का अधिकारी नहीं जबलपुर हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पेंशन का अधिकारी नहीं है। जस्टिस विवेक अग्रवाल ने याचिका को खारिज करते हुए अपने आदेश में कहा कि अर्हकारी सेवा में आने के बाद कर्मचारी पेंशन का अधिकारी होता है। एकलपीठ ने उक्त आदेश के साथ याचिका को खारिज कर दिया है। भोपाल के बड़ा तालाब से पानी चोरी...2 फीट घटा भोपाल के बड़ा तालाब में डेढ़ महीने के अंदर 2 फीट पानी घट गया। इसकी वजह चोरी और गर्मी रही है। तेज गर्मी से पानी का वाष्पीकरण हुआ। बड़ा तालाब से शहर के 20% हिस्से में पानी की सप्लाई होती है। पानी घटने से पेयजल आपूर्ति में कोई दिक्कतें नहीं आएंगी। भोपाल सेंट्रल जेल के गेट पर युवक की हत्या भोपाल सेंट्रल जेल के गेट पर सांची पार्लर के पास युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार शाम 6 बजे की है। दो गुटों में मारपीट और चाकूबाजी हुई। एक गुट के दो युवकों को गंभीर चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से देर रात एक की मौत हो गई। गर्म हवाओं से तपा एमपी तापमान 44% पार मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल और निमाड़ में 21 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट है। यहां के 15 जिलों में हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलेंगी। वहीं पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर नरसिंहपुर समेत 16 जिलों में शनिवार को आंधी-बारिश हो सकती है। पूर्व मंत्री के बेटे ने शराब दुकान कर्मचारी को पीटा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे रामू कुसमरिया पर शराब दुकान से शराब मांगने और कर्मचारियों से मारपीट का आरोप लगा है। मारपीट करने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो दमोह का है। आरोपी कर्मचारी से फ्री में शराब मांग रहा था। International Museum Day 2024: इंदौर ने सहेजा भारत का इतिहास करीब 90 साल पुराने केंद्रीय संग्रहालय का अब कद बढ़ने जा रहा है। इतिहास की गवाही देता यह संग्रहालय अब आधुनिक तकनीक से लेस होगा। इस संग्रहालय में पुरावशेष सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष हिंगलाजगढ़ की परमार कालीन प्रतिमाएं आदि से लेकर मुद्रा प्रचलन व होलकर कालीन मुद्राएं प्रदर्शित हैं। वर्तमान में यहां छोटी-बड़ी कुल 350 मूर्तियां प्रदर्शित की जा रही हैं। 36 बार चाकू घोंपकर किसान की नृशंस हत्या मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुरानी रंजिश के चलते एक किसान की 36 बार चाकू घोंपकर नृशंस हत्या करने के 2 आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार यह वारदात गुरुवार की है जब मकड़ोंन थाने के ग्राम सुमराखेड़ी के रहने वाले रामलाल की चाकुओं से घोंपकर हत्या कर दी गई थी।