Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-May-2024

केजरीवाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज अरविंद केजरीवाल के लिए अहम दिन होने वाला है। आज शुक्रवार को ईडी राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है। ईडी अपनी चार्जशीट में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाएगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी अरविंद केजरीवाल से जुड़े मामले पर सभी की नजरें होंगी। कहां छिपा है केजरीवाल का पीए विभव कुमार? आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर हुई कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्वाति मालीवाल ने आखिरकार दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है.  उनका मेडिकल चेकअप भी हो गया है। अब पुलिस इस मारपीट के मुख्य आरोपी विभव कुमार को तलाश रही है।  विभव कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का पीए है। शराब घोटाले पर अमित शाह का बड़ा बयान लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 20 मई को पांचवे चरण का मतदान किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा बयान दिया है केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा मैं एक मतदाता के नाते ऐसा मानता हूं कि अरविंद केजरीवाल जहां-जहां जाएंगे वहां शराब घोटाला नजर आएगा। वो जहां जाएंगे लोगों को शराब घोटाला ही नजर आएगा। चारों धाम में 31 मई तक VIP दर्शन नहीं चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रशासन के लिए लगातार चुनौती बन रही है। भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने VIP दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ा दिया है। पहले यह रोक 25 मई तक लगाई गई थी। MDH और एवरेस्ट नेपाल में भी बैन भारत के दो मसाला कंपनी एवरेस्ट और MDH के प्रोडक्ट्स पर नेपाल सरकार ने बैन लगा दिया है। नेपाल को इन मसालों में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड होने का शक है। इसके लिए नेपाल सरकार ने मसालों की जांच शुरू कर दी है। नेपाल से पहले सिंगापुर और हॉंग कॉन्ग ने भी इन मसालों पर बैन लगाया था। कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- एचडी रेवन्ना को अंतरिम जमानत बेंगलुरु की एक अदालत ने 17 मई को जनता दल सेक्युलर विधायक और कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना को सेक्शुअल हैरेसमेंट केस में अंतरिम जमानत दे दी है। इससे पहले 14 मई को एचडी रेवन्ना को एमपीएमएलए कोर्ट से भी कर्नाटक सेक्स स्कैंडल से जुड़े किडनैपिंग केस में सशर्त जमानत मिल चुकी है। पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से 13 की मौत पश्चिम बंगाल में अचानक तूफान और बारिश के दौरान तीन जिलों में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। इनमें से 11 मौतें मालदा में हुईं जबकि मुर्शिदाबाद और जलपाईगुड़ी में 1-1 व्यक्ति की जान गई है। प्रशासन ने सभी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। भारत मानवाधिकारों पर लेक्चर नहीं सुनेगा अमेरिका में  देसी डिसाइड्स समिट के दौरान सांसद आर ओ खन्ना ने कहा भारत पर 100 साल तक विदेशी हुकूमत का राज था। तो जब आप भारत को मानवाधिकारों पर लेक्चर देंगे तो वो आपकी बात नहीं सुनेंगे। सेंसेक्स में 50 अंक निफ्टी में 20 अंक की गिरावट शेयर बाजार में आज 17 मई को फ्लैट कारोबार देखने मिल रहा है। सेंसेक्स 50 अंक की गिरावट के साथ 73610 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 20 अंक की गिरावट है। यह 22380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में गिरावट और 10 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंची SRH दिल्ली रेस से बाहर इंडियन प्रीमियर लीग में ग्रुप स्टेज के 66 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच बारिश में धुल गया। इस नतीजे से SRH ने प्लेऑफ में जगह बना ली वहीं पहले से एलिमिनेट हो चुकी GT ने पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहकर लीग स्टेज फिनिश किया है।