Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-May-2024

बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री में निर्धारित रजिस्ट्रेशन की तिथि से पहले जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन के निर्धारित तिथि से पहले जाने वाले श्रद्धालुओं को ऋषिकेश में ही रोकना शुरू कर दिया है गुरुवार को गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे आईजी करण सिंह नगन्याल एसएसपी देहरादून अजय सिंह के साथ तमाम अधिकारी भद्रकाली पहुंचे। उन्होंने एक के बाद एक सैकड़ो वाहनों को रोक कर चेकिंग करनी शुरू की। उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दोगुनी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या देखने को मिल रही है। वहीं उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि उत्तराखंड शासन ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनकी ओर से सभी श्रद्धालुओं को अवगत करा दिया जाए कि बिना रजिस्ट्रेशन किसी को भी चारधाम के दर्शन नहीं करने दिए जाएंगे मुख्य सचिव ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी चारधाम यात्रा के दर्शन की अनुमति नहीं होगी बृहस्पतिवार की सुबह देहरादून रोड स्थित भारत ट्रेडर्स और डेकोर्स की दुकान में आग लग गई बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया वही दुकान मालिक अशरफ अली ने बताया कि वे रोज की भांति शाम को दुकान को बंद करके घर चले गए थे लेकिन सुबह उन्हें सूचना मिली दुकान में आग लगी है उन्होंने बताया कि दुकान में लाखों का सामान रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया है वहीं वे पूरे नुकसान का आकलन कर रहे हैं l पौड़ी जिले के जूनियर हाई स्कूल पैडुल के छह छात्रों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो जाने का मामला सामने आया है। आनन फानन में कल शाम के वक्त बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक अब बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। मेली जानकारी के अनुसार कल जूनियर हाईस्कूल पैडुल के बच्चों ने स्कूल में बना एमडीएम का भोजन किया। इसके बाद स्कूल की छुट्टी हो जाने पर घर पहुंचे 6 बच्चों में उल्टी की शिकायत मिली। बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना स्कूल के शिक्षकों को भी दी गई। पंच केदारो में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विधिवत शुरू हो गयी है! गुरूवार को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह मूर्तियों को वेद ऋचाओं के साथ ओकारेश्वर मन्दिर के गर्भगृह से सभा मण्डप लाया गया है तथा स्थानीय श्रद्धालुओं ने भगवान मदमहेश्वर को नये अनाज का भोग अर्पित कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की! कल भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ओकारेश्वर मन्दिर में ही रात्रि प्रवास करेगी तथा 18 मई को शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से रवाना होकर रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचेगी