Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-May-2024

बालाघाट मुख्यालय के पास स्थित ग्राम पंचायत डोगरिया में ओंकार बघेले सूरजलाल बघेले ने सरकारी हैंड पंप पर कब्जा जमाकर उसमें मोटर लगा दी है। इस हैंडपंप से वे गांव के क‍िसी भी आदमी को पानी नहीं भरने दे रहे है. ग्रामीणों को पानी के लिए एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन और पीएचई कार्यालय में की गई है इसके बाद भी विभाग के अधिकारी पाटणकर द्वारा मौके स्थल पर पहुंचकर बिना शिकायतकर्ता के सीएम हेल्पलाइन में शिकायत बंद कर दी गई है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीण उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं। खेल विभाग द्वारा 1 मई से प्रारम्भ हुए निशुल्क ग्रीष्मकालीन कराटे आत्मरक्षा शिविर में मंगलवार को प्रशिक्षणार्थियों का हौसला बढ़ाने कराटे खिलाड़ी रही और वर्तमान में पुलिस विभाग रेडियो वायरलैस बालाघाट में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ वसुंधरा शुक्ला सब इंस्पेक्टर वैशाली कुथे पहुंची। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को साइबर क्राइम महिला अपराध आत्म रक्षा शिविर बेड टच गुड टच एवं डायल 100 आदि के बारे में जानकारियां प्रदान की। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों के निरीक्षण पर रहे। इस दौरान उन्होंने दो सीएम राइस मलाजखंड और आमगांव और नगर पालिका बैहर में निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम राइस मलाजखंड में विद्यालय की आवश्यकता अनुसार कार्य कराए जाने के लिये निर्देशित किया गया। वहीं आमगांव में जुड़ाई का कार्य एवं रैंप सुधारने जेनरेटर सेट का प्रावधान करने तथा कार्यों की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिये गए। डॉ. मिश्रा ने बैहर तालाब के निरीक्षण पर पाया की तालाब का पिचिंग कार्य ठीक नहीं है तालाब में कचरा उग आया है। किए गए भुगतान के अनुपात में कार्य संतोषजनक नही है। साथ ही स्थल पर उपस्थित नागरिकों द्वारा भी शिकायत की गई। गत दिनों कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बिरसा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया था। इस दौरान जमुनिया पंचायत के बैगा टोला के ग्रामीणों को पेयजल के लिए दूर से व्यवस्था करनी पड़ रही थी। जबकि यहाँ टंकी का निर्माण किया जा चुका था। लेकिन पानी नही मिल रहा था। इस पर कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने एसडीओ को 15 दिनों के भीतर पानी उपलब्ध कराकर अवगत कराने के निर्देश दिए थे। पीएचई के कार्यपालन यंत्री बीएल उइके ने जानकारी देते हुए बताया सोमवार को यहां योजना का कार्य पूर्ण कर दिया गया। अब 24 परिवारो के लिए समुचित पेयजल की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका एकता युनियन जिला ईकाई ने मानदेय का भुगतान नहीं होने और आंगनबाड़ी केन्द्रों में हो रही असुविधा को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिससे आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों में ११ पंजी संधारण करने के लिये विभाग से निर्देश प्राप्त हुये है लेकिन पंजी नहीं कराई गई है। उन्होंने मांग की है कि पंजी दिये जाने व उसके खरीदने के लिये राशि दी जाए।