Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-May-2024

अपनी बेपाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले भाजपा से लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं बीते दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट में डाला था कि राम तेरी गंगा मैली हो गई। जिसका अप्रत्यक्ष रूप से अनुकृति रावत के भाजपा में शामिल होने से लगाया जा रहा था। इस पूरे मामले में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय 14 हजार से अधिक अन्य पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिनकी विचारधारा भाजपा से मिलेगी वे बेहतर ढंग से पार्टी के लिए काम करेंगे और जिनकी विचारधारा नहीं मिल मिलेगी उन्हें दरकिनर कर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद नींद से आयुष विभाग जाग गया है आयुष विभाग ने उत्तराखंड की आयुर्वेद कंपनी की दवाओं की जाँच के आदेश जारी कर दिए है । शासन ने आयुर्वेद और यूनानी ओषधि लाइसेंस अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए है गौरतलब है की उत्तराखंड में 353 आयुर्वेद दवा बनाने वाली कंपनी है इनमे जनपद हरिद्वार में सबसे ज़्यादा 216 कंपनी है जो आयुर्वेद की दवा बना रही है। आयुष सचिव पंकज पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी ओर सभी को निर्देश दिए जा चुके । पतंजलि आयुर्वेद के बाद अब प्रदेश में स्थापित सभी आयुर्वेद कंपनियों की दवा की गुणवत्ता जांच की जाएगी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यवाहक डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने बताया कि शासन के निर्देशों का हमारे द्वारा पालन किया जाता है। विभाग के द्वारा समय-समय पर औषधियो की जांच की जाती है उसको टेस्ट करने के लिए लैबोरेट्री भेजा जाता है विभाग में जो भी दवाई आती है सरकारी अस्पताल में भी सप्लाई होती है उन दवाइयो की सप्लाई से पहले भी जांच की जाती है। रूड़की के गुलाब नगर नमाज़ पढ़ने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया जिसके बाद गंग नहर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले को शांत कराया आपको बता दे कि रूड़की के गुलाब नगर में लगभग दो सौ साल पुराना एक मज़ार है जिसके मुजाविर द्वारा स्थानीय लोगो के नमाज़ पढ़ने पर आपत्ति जताई गई जिसके बाद क्षेत्र के लोगो ने इकट्ठा होकर मामले को लेकर विरोध जताया उत्तराखंड में बढ़ते डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर राज्य सरकार ने SOP जारी की है जिसको लेकर दून अस्पताल ने भी अपनी तैयारी कर ली है इसको लेकर उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर धनंजय डोभाल ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया के लिए अलग से वार्ड आधारित किए गए हैं अभी तक 1 मैरिज डेंगू का है जिसका पहले समय से इलाज चल रहा है साथ ही उन्होंने आगे कहा कि 4 मैरिज चिकनगुनिया के हैं जिनमें से दो को डिस्चार्ज किया जा चुका है उत्तराखंड में अगले तीन से चार दिन मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने मौसम के पूर्वानुमान में इसकी जानकारी है। उन्होने बताया कि अगले तीन से चार दिन मौसम साफ रहेगा। तापमान फिल्हाल सामान्य है लेकिन इस बीच तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं उन्होने बताया कि उंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके तहत उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में इस बीच हल्की बारिश की संभावना है।