Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-May-2024

देश में पहली बार इंदौर मेट्रो के प्लेटफार्म पर..... मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्री सुरक्षा के लिए स्क्रीन डोर लगाए जाएंगे। सितंबर में मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रायल के पहले गांधी नगर स्टेशन व सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 प्लेटफार्म पर ये स्क्रीन डोर लग जाएंगे। ऐसे में जब प्लेटफार्म पर ट्रेन पहुंचेगी तब स्क्रीन गेट खुलने पर ही यात्री मेट्रो के अंदर जा सकेंगे। इससे प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। दतिया में बड़ा हादसा ब्लास्ट से सहमा जिला मछली मारने के लिए डायनामाइट नहीं देने पर युवक ने ब्लास्टिंग सामग्री में पत्थर मार दिया। पत्थर लगते ही डायनामाइट में जोरदार विस्फोट हुआ और युवक के चीथड़े उड़ गए। ब्लास्ट में घायल हुए ठेकेदार के कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में हुई दिल दहलाने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया। बड़ौनी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हमीदिया अस्पताल के गार्डस की दादागिरी महिला-पुरुष को पीटा हमीदिया अस्पताल में गुरुवार रात करीब 10:30 बजे कुछ गार्ड एक महिला और पुरुष को दौड़ा दौड़ाकर बेल्ट और डंडे से पीट रहे थे। इस मामले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में जो व्यक्ति मार खा रहा है उसका नाम महेश वर्मा है। हालांकि डीन का पुरुष पर आरोप है कि वह तो शराब के नशे में थे महिला सुरक्षाकर्मी से बदतमीजी की है। जून में भोपाल के वन विहार में आएंगे नए मेहमान भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में 10 भेड़िये जंगली बिल्ली और डॉग के लिए बाड़े तैयार हो गए हैं। ये नए मेहमान जून के आखिरी में या जुलाई में विशाखापट्‌टनम के वाइजेग जू से वन विहार लाए जाएंगे। इसके बाद इन नए मेहमानों के दीदार हो सकेंगे। एनिमल एक्सचेंज के तहत जंगली जानवरों की अदला-बदली होगी। एमपी के 10 जिलों में हीट वेव का हाई अलर्ट मई के शुरुआती दो दिन तक मध्यप्रदेश में तेज गर्मी रही। कई शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। शुक्रवार को भी गर्मी का असर रहेगा 4-5 मई को ग्वालियर खरगोन खंडवा दतिया समेत 10 जिलों में हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलने का अलर्ट है। 6 और 7 मई को पूर्वी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। इमरती देवी को लेकर विवादों में जीतू पटवारी विडियो वायरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जीतू हंसते हुए कह रहे हैं- देखो ऐसा है अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है जो अंदर चाशनी होती है उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा। इस वीडियो के बाद जीतू ने ट्वीट कर इमरती को अपनी बड़ी बहन जैसी कहा है। भोजशाला में एएसआई सर्वे का 42वां दिन भाेजशाला में एएएआई सर्वे के 42वें दिन गुरुवार काे पीछे की ओर बाउंड्रीवाल से सटे खेत में 15 बाय 20 का एक नया स्पाॅट चिह्नित किया है आज शुक्रवार से यहां मिट्टी हटाने का काम किया जाएगा। दक्षिणी दिशा में अब तक हुई खुदाई के बाद वहां आसपास पत्थराें की जमावट की गई है ताकि बारिश हाेने से मिट्टी धंसे नहीं। गर्भगृह के अंदर समेत स्तंभों की फाेटाेग्राफी-वीडियाे ग्राफी भी हुई। कांग्रेस प्रत्‍याशी की नाम वापसी के खिलाफ पार्टी फ‍िर पहुंची हाईकोर्ट लोकसभा चुनाव में इंदौर संसदीय सीट से अपने प्रत्‍याशी के नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस फि‍र हाई कोर्ट पहुंची है। इसमें कांग्रेस ने सिंगल बेंच के निर्णय को चुनौती दी है। कांग्रेस के वैकल्पिक प्रत्याशी मोती सिंह पटेल ने फिर न्यायालय की शरण है। हाई कोर्ट की युगलपीठ शुक्रवार को इस प्रकरण की सुनवाई करेगी। मोती सिंह पटेल ने हाई कोर्ट में रिट अपील दायर करते हुए युगलपीठ के समक्ष एकलपीठ के निर्णय को चुनौती दी है। रोजगार दिलाने का झांसा देकर नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म अनूपपुर जिले के कोतमा थाना में रोजगार दिलाने के नाम पर एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी झांसा देकर नाबालिग और उसकी सहेली को कोतमा ले आया और फिर गोविंदा नर्सरी में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।  शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 366ए 376 एवं 34 पास्को एक्ट एवं 3(2)5 और एसीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। सिरौंज में कांग्रेस पर हमलावर जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सागर लोकसभा क्षेत्र के विदिशा जिले के सिरोंज में गुरूवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने सागर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लता वानखेड़े के पक्ष में वोट डालने की अपील की। बता दें बीजेपी ने लता को प्रत्याशी बनाया है। इस दौरान एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।