Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-May-2024

इंदौर ‘बम कांड’ पर कांग्रेस का गोपनीय फीडबैक इंदौर में हुए अक्षय बम कांड की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सवालों के घेरे में हैं। इस बीच आलाकमान ने रिपोर्ट तलब की है। अंदर से खबर आ रही है कि बजाय जांच कमेटी बनाने या पर्यवेक्षक भेजने के कांग्रेस मुख्यालय ने प्रदेश के विश्वसनीय नेताओं से इंदौर के मामले पर फीडबैक मांगा है। मौसम में उतार-चढ़ाव से भोपाल में बढ़ी समस्याएं राजधानी भोपाल में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम में बदलाव के चलते बच्चों में बीमारी तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञों के अनुसार सबसे ज्यादा डायरिया से पीड़ित बच्चे अस्पताल में पहुंच रहे हैं। साथ ही सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों से पीड़ित बच्चे लेकर माता-पिता अस्पताल पहुंच रहे हैं। राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल में बच्चा वार्ड में पी-आईसीयू के बेड फुल हो गए हैं। विदिशा में भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र में महिलाएं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान  को चुनाव लड़ने के लिए मदद देने आगे आ रही हैं. कोई गेहूं की बोरी तो कोई नकदी चौहान को दे रही हैं. पूर्व सीएम ने सीहोर में भावुक होते हुए कहा बहनों ने आज गेहूं की बोरी दी है  मैं कितना भाग्यशाली भाई हूं जिसके लिए बहनें अपनी मेहनत की कमाई से पैसा इकट्ठा करके चुनाव लड़ने के लिए दे रही हैं. FIR में आरोपी का नाम नहीं रेप पीड़िता की मां भोपाल के मिसरोद क्षेत्र में 8 साल की दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ ज्यादती के मामले में बच्ची की मां ने कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि एसआई प्रकाश राजपूत ने उनसे कहा था कि मोदी ने गलती मान ली है। ड्रग के नशे में गलती हुई है मेडिकल छोड़ो मैं उससे बात करा देता हूं। महिला का कहना है की वो आरोपी को फांसी की सजा दिलाना चाहती है। हालांकि पुलिस FIR में आरोपी का नाम ही नही है। MP के 6 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने पर बैठक जल्द मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को बढ़ावा देने की तैयारी है। इसके लिए मोहन यादव कैबिनेट पहले ही फरवरी में पीएम ई बस सेवा के अंतर्गत प्रदेश के 6 बड़े शहरों में इसके संचालन का फैसला कर चुकी है। अब इस योजना में चलाई जाने वाली बसों के आपरेशन और बसों के केंद्र से डिमांड समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के साथ एसओपी तैयार करने को लेकर नगरीय प्रशासन और विकास विभाग सक्रिय हो गया है। लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी की MP में पहली सभा लोकसभा में पहली बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार मध्यप्रदेश आ रही हैं। वे आज गुरुवार को मुरैना में चुनावी सभा करेंगी। मध्य प्रदेश में भाजपा पूरी ताकत के साथ कई चुनावी रैली आयोजित कर चुकी है अब कांग्रेस अपने सफलता के रथ पर सवार हो चुकी है। मंत्री विजयवर्गीय ने की बड़े इनाम की घोषणा महू शहर के उत्तम वाटिका में बुधवार को अंतर सिंह दरबार के भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार दरबार ने कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम कार्यकर्ता सम्मेलन में रूप में आयोजित हुआ। जिसमें नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आज भी जातिगत जनगणना कराकर फूट डालाे राज करो की नीति अपना रही है। जातिगत जनगणना से भेदभाव होगा। साथ ही कहा कि 2014 के पहले की भारतीय सेना कुछ और थी और 2014 के बाद की कुछ और है। टी20 विश्वकप में भोपाल के दो खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा शहर के दो युवा क्रिकेटर भी एक जून से होने वाले टी-20 विश्वकप में खेलते नजर आएंगे। हालांकि वह भारतीय टीम की ओर से नहीं खेलेंगे बल्कि ओमान देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। ओमान ने टी-20 विश्वकप के लिए मंगलवार को अपनी टीम घोषित की है। इसमें शहर में जन्मे अयान खान को एक हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में टीम में चुना गया है। जबकि समय श्रीवास्तव को रिजर्व प्लयेर के रूप में टीम में जगह है। श्रीमंत की छवि तोड़कर केसरिया में रंगे ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ज्योतिरादित्य चार वर्ष पहले तक कांग्रेस में अपने पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की सियासी व शाही विरासत के साथ आगे बढ़ रहे थे तब गाहे-बगाहे श्रीमंत की छवि अपना अलग प्रभाव रखती थी लेकिन 2020 में भाजपा में शामिल होने के बाद से वह लगातार केसरिया रंग में रंगे हुए हैं। रजनीकांत लुक में चुनाव लड़ रहे भोपाल के ताहिर भोपाल लोकसभा सीट पर तीसरे फेज में 7 मई को चुनाव होंगे। BJP-कांग्रेस के अलावा कुल 22 कैंडिडेट मैदान में हैं। इन्हीं में से एक हैं अब्दुल ताहिर खान जो 1-2 नहीं बल्कि 12 चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पेशे से वकील ताहिर इस चुनाव में अपने रजनीकांत लुक को लेकर भी चर्चा में है। वे रजनीकांत की फिल्म काला के लुक में ही रहते हैं और सोशल मीडिया से ही वोट मांग रहे हैं।