छत्तीसगढ़ में पुलिस के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी धमतरी में इन दिनों ऐसे ही कुछ कारोबारियों को फोन कर उनके बेटो को पकड़ लेने और जेल नही भेजने के नाम पर पैसो की डिमांड कर रहे है. जिस पर कारोबारी सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है मामले में पुलिस प्रशासन धमतरी का कहना है कि पुलिस के द्वारा कभी भी इस तरह का कॉल नहीं किया जाता है चलित थाने के माध्यम से लोगों को साइबर फ्राड की लगातार जानकारी दी जा रही जल्द ही जन जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. आज महिलाओं को मिलेगी महतारी वंदन योजना राशि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त आज देने की बात कही है। मुख्यमंत्री साय ने कहा इस योजना से मिलने वाली राशि से समाज में बहुत बदलाव आ रहा है। एक मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओं के हाथों में हर महीने एक हजार इकट्ठे आना बहुत बड़ी बात है। इससे महिलाओं को बहुत सहयोग मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा बिरेझर चौकी अंतर्गत ग्राम भैंसबोड़ में 21अप्रैल को हुए डबल मर्डर का आज पुलिस ने खुलासा किया है बारात स्वागत के दरमियान डीजे डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और विवाद चाकूबाजी का रूप ले लिया जिसमे दो युवक की मौके पर मौत हो गई थी पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसमें दो नाबालिक शामिल है गांजा तस्करी वाले दो आरोपी गिरफ्तार 22 किलो गांजा बरामद धमतरी कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे यूपी के एक नाबालिग सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपियों से दो लाख रूपये से ज्यादा के कीमत का गांजा बरामद हुआ है। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनो युवक से करीब 21 किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया है पुलिस ने दोनो आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की हैI महिलाओं के सम्मान से कोई कम्प्रोमाइज नही - भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में प्रियंका गांधीराहुल गांधी और कांग्रेस के नेता राम को काल्पनिक बताया है उन्होंने कहा - कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन धर्म और राम को काल्पनिक बता रहे है कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता बेहद शालीन है राधिका खेड़ा से हमारी राजनीतिक विचार धारा अलग हो सकती है लेकिन हम महिलाओं के सम्मान से कोई कम्प्रोमाइज नही करेंगे।