Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Apr-2024

यूपी के शामली के एक गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. पोलिंग बूथ पर कोई भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा. ग्रामीणों को मनाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह पहुंचे हैं. इसके अलावा मुजफ्फरनगर से सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के गांव कुटबा कुटबी में बीजेपी के एजेंट्स ने बूथ कैपचरिंग की है. एशिया में भारतीय बैंकों का प्रदर्शन सबसे अच्छा दुनिया के टॉप-50 में SBI भारतीय बैंकों का प्रदर्शन एशिया में अपने समकक्षों की तुलना में सबसे अच्छा रहा है। अपने प्रदर्शन के दम पर देश के तीन बड़े बैंकों ने दुनिया के शीर्ष-50 बैंकों की सूची में अपनी जगह बनाई है। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। 2022 में सिर्फ दो भारतीय बैंक ही शीर्ष-50 में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। सरकार को 20897 करोड़ का नुकसान ये मंच जुटा रहे करोड़ों अवैध सट्टेबाजी और जुए से जुड़ी विदेशी कंपनियों से वस्तु एवं सेवा कर के रूप में सरकारी खजाने के हर साल 2.5 अरब डॉलर (20897.08 करोड़ रुपये) का भारी नुकसान हो रहा है। गेमिंग उद्योग निकाय ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन ने केंद्र सरकार से ऐसे अवैध विदेशी मंचों पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अवैध सट्टेबाजी और जुए से जुड़ी विदेशी कंपनियां उपयोगकर्ताओं को चपत लगा रही हैं। इससे भारत में वैध उद्योग को भी नुकसान पहुंच सकता है। 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल शुरू हो गया है। इस चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर हो रही है। इसमें राजस्थान की 12 उत्तर प्रदेश में 8 मध्य प्रदेश में 6 बिहार में 4 पश्चिम बंगाल में 3 असम और महाराष्ट्र में 5 मणिपुर में 2 और त्रिपुरा जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है। जिसमें सुबह 9 बजे तक बंगाल में सबसे ज्यादा 15% वोटिंग हुयी है. वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भारतीय नौसेना के नए चीफ नियुक्त वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी देश के नए नौसेना प्रमुख बनने जा रहे हैं. वह मौजूदा नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की जगह लेंगे. एडमिरल आर हरि कुमार 30 अप्रैल को रिटायर होने जा रहे हैं. उनके रिटायरमेंट के बाद वाईस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी नौसेना का पदभार संभालेंगे. वाइस एडमिरल डीके त्रिपाठी भारतीय नौसेना के जहाजों वीनश किर्च और त्रिशूल की कमान संभाल चुके हैं. उन्होंने कई अहम परिचालन और स्टाफ नियुक्तियों पर भी काम किया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक भाजपा में शामिल छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी और उनके कई समर्थक बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए. सोरी रायपुर में सत्तारूढ़ पार्टी के मुख्यालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. ED का आरोप- केजरीवाल जानबूझकर आम-मिठाई खा रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने दावा किया कि उनके घर से जानबूझकर मीठा खाना भेजा जा है ताकि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए. ईडी की ओर से पेश वकील जुहैब हुसैन ने कोर्ट में कहा उन्हें जानबूझकर घर से आलू पूरी आम मिठाई और मीठी चीजें दी जा रही हैं ताकि मेडिकल ग्राउंड पर वे बेल ले सकें. हमने जेल ऑथोरिटी से रिपोर्ट मांगी है. सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की गिरावट निफ्टी 130 अंक लुढ़का घरेलू बाजार के लिए शुरू से खराब साबित हो रहे सप्ताह के अंतिम दिन नई बुरी खबर सामने आ गई. सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी 300 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. प्री-ओपन सेशन में भी बड़ी गिरावट के संकेत मिल रहे थे. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 490 अंक गिरकर 72 हजार अंक के स्तर से नीचे रहा निफ्टी भी प्री-ओपन सेशन में 135 अंक के नुकसान पर था. ईरानी अटैक के 5 दिन बाद इजराइल का जवाबी हमला इजराइल ने ईरान पर बड़ा हमला किया है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार ईरान के इस्फहान एयरपोर्ट के पास धमाके सुने गए हैं. इजराइल ने ईरान पर पलटवार 14 अप्रैल के हमले के बाद किया है. दोनों देशों में तनाव की शुरुआत 1 अप्रैल को हुई थी. इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के दूतावास पर हमला किया था. इसके बाद 14 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर पलटवार किया और अब इजराइल ने उस हमले का जवाब दिया है. कुछ वीडियो में देखा गया है कि ईरान के शहर में उसका एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है. IPL 2024: मुंबई ने पंजाब को 9 रन से हराया आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच खेला गया।मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 78 रन बनाए। वहीं पंजाब किंग्स ने 19. 1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 183 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने 9 रनों से इस मैच को जीत लिया है।