Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
02-May-2024

जबलपुर में बड़ा घोटाला| EMS TV 02-May-2024 #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public भोपाल की राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में हुए घोटाले के बाद अब जबलपुर की मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी (MPMSU) में भी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी में एक सौ बीस करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी की शिकायत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) से की गई है। एनएसयूआई नेता रवि परमार ने इस मामले की शिकायत कर प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की है। इसे लेकर एक ज्ञापन भी दिया है। जबलपुर पुलिस ने काम्बिग गस्त के दौरान ऐसे अपराधीयो को गिरफ्तार किया है जो अपराध करने के बाद कई दिनों से फरार चल रहे थे. पुलिस इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए काफी समय से तलाश कर रही थी. सीएसपी आर के एस राठौर ने बताया की गोहलपुर हनुमानताल और घमापुर थाना मेँ 24 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया और 31 अपराधियों के खिलाफ़ गिरफ्तारी वारंट तामिल कराये गए. पुलिस का ये अभियान लगातार जारी है. जबलपुर आरटीओ के खिलाफ़ एक आवेदक ने पुलिस विभाग के आला अधिकारीयों से शिकायत कर आरटीओ विभाग को सवालों के घेरे मेँ खड़ा कर दिया है. आवेदक मंजीत सिंह ने पुलिस के आला अधिकारीयों से शिकायत मेँ कहा है कि 21 मार्च को वो अपनी माँ के नाम का टू व्हीलर अपनी बच्ची के नाम करवाने गए थे. आरटीओ द्वारा उनसे 3 हजार रुपये की मांग कर कहा गया कि रुपये इंदौर मेँ एक मंत्री के पास भेजनें है. आवेदक ने जब रुवाय देने मेँ असमर्थता दिखाई गए तो आरटीओ ने उनके साथ मारपीट कर दी. आवेदक द्वारा आरटीओ पर गंभीर आरोप लगाने के बाद आवेदक ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कि मांग कि है. जबलपुर मेँ पत्रकारिता की आढ़ मेँ अवैध वसूली और एक शासकीय कर्मचारी की कार को ले जाने वाले दो पत्रकारों के खिलाफ़ पुलिस के आला अधिकारीयों से शिकायत की गयीं है. शिकायत कर्ता राजेश झारिया जो की जनपद पंचायत जबलपुर मेँ पदस्थ्य सन्वयक अधिकारी है उन्होंने शिकायत की है की रेशु ठाकुर और राहुल पटेल नाम के दो पत्रकारों ने उनकी आल्टो 800 कार पिछले दो माह से लेकर गए है और आज दिनाक तक वापस नहीं कर रहे है. दोनों पत्रकार मेरी कार को अपनी कार बताकर गाँवों मेँ सरपंचो से अवैध वसूली कर रहे है जबलपुर मेँ कार बेचने के नाम पर धोखा धड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले मेँ जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है. आवेदक अंश गुप्ता नामक एक युवक ने थाने मेँ रिपोर्ट दर्ज कराई है की उसने दीनदयाल चौक पर स्तिथ कार बाजार से सेकेण्ड हैंड एक थार वाहन खरीदने के लिए देखा था. कार बाजार के संचालक राजा खान ने थार गाडी की 11 लाख रुपये कीमत बताई थी. आवेदक ने कार खरीदने के लिए कार बाजार वाले राजा खान को 2 लाख तीस हजार रुपये का भुगतान किया और बाकी 9 लाख रुपये का फाइनेंस करवाने के लिए दस्तावेज साईन करके दिए थे. कुछ दिनों बाद कार का मालिक ऋतिक चौहान ने आवेदक अंश गुप्ता से अपनी कार वापस माँगने लगा. आवेदक ने जब मना किया तो पुलिस की मदद से कार मालिक ने आवेदक अंश गुप्ता के घर से कार उठाकर थाने मेँ रखवा ली.