Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Apr-2024

पिता सरबजीत के हत्यारे के पर बोलीं बेटी स्वपनदीप पाकिस्तान पर लगाया आरोप पाकिस्तान की जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत तांबा की हत्या करने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की रविवार को अज्ञात हमलावरों ने लाहौर में हत्या कर दी है. पिता के हत्यारे की हत्या पर बेटी स्वपनदीप कौर का कहना है कि ये न्याय नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबूत मिटाने के लिए यह मर्डर कराया गया है. दिल्ली में चुनावी मैदान में कन्हैया कुमार बीजेपी स्टार से मुकाबला लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों के नामों की लगातार घोषणा की जा रही है. रविवार को 10 और नाम घोषित किए गए. दिल्ली में आप के साथ गठबंधन के तहत मिले 3 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया गया है. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से होगा. हमारे पास और कोई रास्ता नहीं था - ईरान ईरान के इस्राइल पर हमले के बाद रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में ईरान के राजनयिक भी शामिल हुए। बैठक में ईरान के राजनयिक ने इस्राइल पर हमले का बचाव करते हुए सफाई दी कि उनके पास कोई और रास्ता ही नहीं बचा था और उन्हें हमला करना पड़ा। इस्राइली जहाज में फंसे 17 भारतीय ईरानी सेना के कब्जाए इस्राइली मालवाहक जहाज में सवार 17 भारतीयों में केरल के एक बुजुर्ग दंपती का बेटा भी शामिल है। होर्मुज की खाड़ी में जहाज एमएससी एरीज पर कब्जा किए जाने की खबर आने से कुछ ही घंटों पहले उनकी बेटे से बात भी हुई थी। अनंतपुर के एक गोदाम में लगी भीषण आग आंध्र प्रदेश के अनंतपुर शहर के गुट्टी रोड पर सोमवार 15 अप्रैल की सुबह एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो साझा किया है जि‍स‍में अग्निशमन अभियान के दौरान गोदाम से धुएं का गुबार निकल रहा है। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज समाप्त कोर्ट में होंगे पेश दिल्ली आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले  में आरोपित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो रही है और प्रवर्तन निदेशालय उन्हें राउज एवेन्यू की विशेष अदालत के समक्ष पेश करेगी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ईडी की मांग पर केजरीवाल को एक अप्रैल को न्यायिक हिरासत में 15 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया था। राजस्थान के सीकर में हादसे में 7 लोगों की मौत राजस्थान के सीकर में फतेहपुर में भीषण हादसे में सात लोगों की जलने से मौत हो गई। ट्रक और कार की टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई थी जिसमें कार में सफर कर रहे सात लोग जिंदा जल गए। ये सभी लोग यूपी के मेरठ के रहने वाले थे और सालासर से दर्शन कर लौट रहे थे। शेयर बाजार में भारी गिरावट सेंसेक्स 900 अंक लुढ़का ग्लोबल बाजारों से आ रहे चिंताजनक संकेतों का असर भारतीय बाजार की ओपनिंग पर देखा जा रहा है और बाजार की प्री-ओपनिंग में तो एनएसई निफ्टी में 700 अंकों की गिरावट देखी जा रही थी और बीएसई सेंसेक्स 3450 अंकों से भी ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था. साफ तौर पर ईरान-इजरायल तनाव का असर वैश्विक बाजारों पर देखा जा रहा है और मार्केट में एफआईआई का सेंटीमेंट निगेटिव है. विदेश मंत्री जयशंकर के कॉल से एक्शन में ईरान इजरायल-ईरान में जंग के बीच मालवाहक जहाज ‘एमएससी एरीज’ के चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों की सलामती और शीघ्र रिहाई को सुनिश्चित करने के लिए भारत लगातार ईरान के संपर्क में है. इस बीच ईरान ने कहा है कि भारतीय प्रतिनिधियों को जल्द ही ‘एमएससी एरीज’ के भारतीय चालक दल के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी जाएगी. ईरान ने यह आश्वासन तब दिया जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरानी समकक्ष अमीर अब्दुल्लाहियन से बातचीत कर रहे थे. IPL 2024: सीएसके ने मुंबई को 20 रन से हराया इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 29वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 207 का टारगेट दिया। शिवम दुबे 38 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी 4 गेंदो पर 3 छक्के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे है।मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी नाबाद 105 रन की पारी खेली।