Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Apr-2024

मस्जिद में गूंजा मोदी- मोदी सड़कों पर आया बोहरा समाज दो दिन पहले बोहरा समाज के जमातखाने में पहुंचकर भाजपा और पीएम मोदी के पक्ष में नारे लगवाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बोहरा समुदाय किसी धार्मिक स्थल पर इस तरह की सियासी गतिविधि से सख्त नाराज दिखाई दे रहा है। इस मामले को लेकर रविवार रात को बड़ी संख्या में बोहरा समुदाय के लोग अलीगंज स्थित हैदरी जमातखाने में इकठ्‌ठे हुए। लोगों को संबोधित करते हुए दाऊदी बोहरा समुदाय के मुस्तुफा राजा ने कहा समाज का जमातखाना सभी लोगों के लिए खुला है इसमें सियासी दलों के लोग भी आते रहे हैं लेकिन उन्हें मर्यादाओं में बांधकर रखना आमिल की जिम्मेदारी है शिवराज के पोस्टर से भाजपा प्रत्याशी गायब बालाघाट में पूर्व CM शिवराज ने सभा की लेकिन उनके मंच पर लगी भाजपा प्रत्याशी की तस्वीरें ढंक दी गईं। भाजपा ने शिवराज सिंह की यह सभा भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी की गैर मौजूदगी में कराई थी। ताकि इस सभा का खर्च भारती के हिस्से में शामिल न हो। उनके रणनीतिकारों ने इसके लिए मंच और शहरभर में लगाए गए उनके पोस्टर में भारती की तस्वीर भाजपा के झंडे से ढंक दी थी। नकुलनाथ के लिए पत्नी प्रियनाथ की हुंकार छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ ने रविवार को पांढुर्णा जिले के चुनावी दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ के 44 साल के विकास कार्य गिनाते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील की है। उन्होने कहा कोरोना काल में भाजपा आपके द्वारा चुनी हुई कमलनाथ सरकार को गिरा रही थी। प्रधानमंत्री ताली और थाली बाजवा रहे थे। तब कमलनाथ और नकुलनाथ ऑक्सीजन रेमडीसीवीर और अन्य जरूरी दवाइयां उपलब्ध करा रहे थे।  भोपाल में छुट्टी के बाद नामांकन फिर शुरू दो दिन के अवकाश के बाद लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म आज सोमवार से फिर भरे जाएंगे। यह  भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए चुनाव सात मई को होने हैं। इसके लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है। अभी तक एसयूसीआई के मुदित भटनागर ने नामांकन फार्म भरा है । इसके अलावा भाजपा के उम्मीदवार आलोक शर्मा और कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण शर्मा सहित 19 अन्य उम्मीदवार नामांकन फॉर्म लेकर जा चुके हैं। आलोक और अरुण 18 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। रीवा बोरबेल से निकला बच्चा हो चुकी थी मौत मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार को एक बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे मयंक कोल की मौत हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों ने 40 घंटे से ज्यादा समय तक चले अभियान के बाद रविवार सुबह उसे निकाला लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। बच्चा प्रयाग और वाराणसी (उत्तर प्रदेश) की सीमा पर रीवा जिले की त्योंथर तहसील के एक गांव में गहरे बोरवेल में गिर गया था। निकाले जाने के बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि बोरवेल में गिरने के तीन-चार घंटे बाद ही लड़के की मौत हो गई थी। इंदौर में बादल-बारिश के बावजूद पिछले साल से ज्यादा गर्मी इंदौर में इस बार अप्रैल के दूसरा हफ्ते में बादलों का दौर रहा। इस दौरान एक बार रात को बारिश हुई तो तापमान में उतार-चढ़ाव भी रहा। इसके बावजूद इस बार अप्रैल की गर्मी पिछले साल को टक्कर दे रही है। इस बार रात का तापमान शुरू से औसतन से ज्यादा ही रहा है। इस बार अप्रैल के दो हफ्तों में रातें पिछले साल की तुलना में ज्यादा गर्म है। इन दिनों रात का औसतन तापमान 1 डिग्री ज्यादा बना हुआ है। भोपाल में पहली बार अनूठा आयोजन भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती राजधानी में इस बार ‘‘जीरो वेस्ट इवेंट’’ के रूप में धूमधाम से मनाई गई। देश में अपनी तरह का यह पहला और अनूठा आयोजन रहा जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं हुआ और इस दौरान जो वेस्ट जनरेट हुआ उसे भी वैज्ञानिक तरीके से रीसाइकल किया गया। भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर हुए मुख्य कार्यक्रम में 13 अप्रैल की रात से 14 तारीख तक (करीब 24 घंटे में) 20 हजार से ज्यादा लोगों ने शिरकत की। इंदौर की मल्टी बिल्डिंग में लगी भीषण आग इंदौर में एबी रोड पर C21 मॉल के सामने मल्टी बिल्डिंग टावर 61 में अचानक आग लग गई। रविवार शाम 5.15 बजे टॉप फ्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट में आग लगने से कई ऑफिस चपेट में आ गए। घटना के बाद एबी रोड पर जाम की स्थिति बन गई है। फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पा लिया है। नुकसान को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। एमपी में लगातार 9वें दिन बदलेगा मौसम मध्य प्रदेश में बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने जबलपुर भिंड छिंदवाड़ा विदिशा समेत 12 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि ओले या तेज आंधी का अलर्ट नहीं है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। दिन के टेम्प्रेचर में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि एक सप्ताह बाद फिर से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस  एक्टिव हो सकता है।