Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Apr-2024

लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सरगर्मी बढ़ी हुई हैं । प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी के लिए छिंदवाड़ा लोकसभा सीट नाक का सवाल बनी हुई है । दरअसल इस लोक सभा सीट से वर्ष 1980 से 2019 तक कमलनाथ लगातार नौ बार सांसदरहे । इसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ ने अपने बेटे नकुलनाथ को लोकसभा का चुनाव के चुनावी मैदान में उतारा । मोदी लहर के बावजूद भी कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ से चुनाव जीताने में कामयाब रहे । और अब लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के विवेक बंटी साहू को उनके सामने अपना उम्मीदवार बनाया है । हालांकि भाजपा ने छिंदवाड़ा को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है । इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कई दिनों से भाजपा द्वारा कांग्रेस के नेताओं को तोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है । इनमें महापौर से लेकर विधायक तक शामिल हैं । इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर अन्य वरिष्ठ नेताओं की सभाएं छिंदवाड़ा में कराई जा रही हैं । छिंदवाड़ा सहित 6 सीटों पर पहले ही चरण में लोकसभा के लिए मतदान होना है । बरहाल अब तो यह आने वाली 4 जून को ही पता चलेगा कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ होंगे या फिर सिर्फ कमल ।।।