Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Apr-2024

हल्द्वानी में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में राजकीय बी इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक जनसभा को संबोधित किया इस सभा के माध्यम से लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में वोट मांगे गए वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर कांग्रेस का निशान सदा उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल समस्या का नाम है समाधान करने का काम भारतीय जनता पार्टी का है भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में पूरे भारत का नाम पूरे वर्ल्ड में फेमस किया हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे वर्ल्ड के अंदर आज भारत का नाम रोशन हो रहा है यह केवल मोदी सरकार की देन है लोकसभा चुनाव को लेकर जहां तमाम राजनीतिक दल चुनावी जनसभा करके वोटरों को लुभाने में लगे है तो वहीं मंगलौर के लिब्बरहेड़ी में पहुंची बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि बसपा ने किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं किया है बसपा अकेले अपने दम पर ही लोकसभा 2024 के मैदान में चुनाव लड़ रही है हालांकि बसपा का स्थानीय संगठन भीड़ जुटाने में नाकाम रहा लगभग हफ्तों की मेहनत के बाद भी बसपा सुप्रीमो की जनसभा में कुर्सियों खाली नजर आई । ईद की छुट्टी के बाद और बैसाखी की छुट्टी के चलते पर्यटन नगरी मसूरी में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं और यहां के मौसम का जमकर आनंद ले रहे हैं जहां मैदानी क्षेत्रों में अभी से भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है वही मसूरी में मौसम खुशनुमा बना हुआ है और मसूरी के अधिकांश होटलों में भी लगातार बुकिंगे आ रही है जिससे व्यापारियों में भी उत्साह देखा जा रहा है साथ ही पर्यटक स्थल भी पर्यटकों से गुलजार है और लोगों के व्यापार में भी वृद्धि हो रही है पौड़ी लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून रिस्पना पुल स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू हुए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व नेताओं की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए दिखाई दिए तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में हुए पिछले विकास कार्यों का खाखा मीडिया के समक्ष रखा चुनाव करीब आते ही सभी दलों के नेता सक्रिय हो चले है हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलौर विधानसभा से अपना रोड शो प्रारंभ किया और मंगलौर मुडलाना निजामपुर हरचंद पुर सहित दर्जनों गाँवों में रोड शो कर अपने लिए वोट माँगने का काम किया l सभी गाँवों में हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी का हर गाँव मे ज़ोरदार सवागत किया गया रुड़की कोतवाली क्षेत्र में सिविल लाइन में स्थित एक प्ले स्कूल में टीचर के द्वारा कुछ बच्चों को नमाज पढ़ने का आरोप लगा है जिसका एक वीडियो हो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है इसके बाद आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा किया गया है और कोतवाली में तहरीर देकर स्कूल प्रशासन पर कार्यवाही की मांग की गई है l वैशाखी पर बड़ी तादात में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों पर गंगा स्नान किया। साथ ही पूजा-अर्चना और दान कर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान गंगा घाटों पर हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। जगह-जगह घाटों पर जल पुलिस के गोताखोर भी मुस्तैद दिखे। हरकी पैड़ी क्षेत्र के मंदिरों के अलावा मां मनसा देवी चंडी देवी माया देवी दक्षेश्वर महादेव आदि मंदिरों में दर्शन को श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिखी।