Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Apr-2024

पंचायत के उपवन से बिना अनुमति के काट दिये तीन दर्जन से अधिक पेड़ जिला निर्वाचन अधिकारी अपने अमले के साथ निकले बाइक पर मतदान पूर्व की तैयारियों पर हुआ मंथन बालाघाट. जिले के लालबर्रा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जाम के सरपंच पंच व ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पंचायत द्वारा निर्मित उपवन के पेड़ काटे जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपकर पेड़ काटने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे सरपंच सुरेन्द्र बलोने ने कहा कि शासकीय हाईस्कूल जाम के सामने वर्ष २००७-०८ में मनरेगा योजना से शासकीय तकनीकि के आधार पर पौधरोपण कार्य करवाया गया है। जिसमें करीब २०० पेड़ जीवित थे इनमें ३५ से ४० पेड़ों को करीब आधा दर्जन लोगों के द्वारा बिना अनुमति के काट दिया गया है। करीब १०० पेड़ों की जड़ों में पेड़ को सुखाने की मंशा से एसिड डाल दिया गया है। उन्होंने कलेक्टर से दोषियों पर कार्यवाही करने मांग की है। बालाघाट कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा शुक्रवार को अपने अमले के साथ बाइक पर संवार होकर शहर के बीच से गुजरे। आयोजन मतदाता जागरूकता के लिए किया गया।शाम ५ बजे पुलिस लाइन में विभिन्न विभागों के शासकीय सेवक मतदाताओं की जागरूकता के लिए एकत्रित हुए। यहां कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने शपथ दिलाई। इससे पूर्व उन्होंने मेगा बाइक रैली में शामिल अमले से कहा कि कई लोग मतदान दिवस के दिन छुट्टी का दिन मानकर मतदान करके भूल करते है। इश्लिये अभी जो नए युवा मतदाता बने है उन्हें इस भूल से दूर करने अन्य मतदाताओं को जागरूक करना आवश्यक है। बालाघाट आम लोकसभा निर्वाचन.2024 अब अपने अंतिम सप्ताह में पहुँच गया है। इसके बाद कि तैयारियों और अब तक किये गए कार्यो की समीक्षा के लिए गत दिवस गुरुवार को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉण् गिरीश कुमार मिश्रा ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शुभकरण सिंह व पुलिस प्रेक्षक श्री विकास वैभव ने भी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अब तक किये गए कार्यो के बारे में जाना। बैठक के दौरान ईवीएम के सम्बंध में नोडल अधिकारी श्री मनोज धुर्वे ने बताया कि दो दिनों में ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग की गई है। बालाघाट आम लोकसभा निर्वाचन में आज से ठीक ६ दिन बाद १९ अप्रैल को मतदान दिवस मनाया जाएगा। मतदाता जागरूकता अभियान में अब यह कोशिशें की जा रही है कि कोई भी मतदाता छुटे नही जो इस महत्वपूर्ण दिवस से अनजान रहें। ऐसे में जिले में अतिदुर्गम वनीय क्षेत्र के नागरिक जो संचार माध्यम से पिछड़े है। उन तक जानकारी पहुँचाने के लिए शुक्रवार को मनरेगा में संलग्न मजदूरों तक मतदान की जानकारी देने के लिए वृहद स्तर पर शपथ ग्रहण की गतिविधियां आयोजित की गई। जिले में ऐसे ५०४ स्थानों पर शपथ दिलाई गई। इन स्थानों पर लगभग ३५ हजार मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। बालाघाट. जिले में इन दिनों सडक़ दुर्घटना में मौत के मामले आये दिन सामने आ रहे है। जिसमें चौपहिया वाहन चालकों द्वारा तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के चलते दुर्घटना हो रही है। लेकिन पुलिस द्वारा इन बेलगाम भाग रहे वाहनों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसी तरह का मामला शुक्रवार को जिले के रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम कोथुरना से नवेगांव तीनटोला मु य मार्ग पर सामने आया। जिसमें कोथुरना में शुक्रवार को करीब शाम ४ बजे तेज गति से आ रहे एक मालवाहक वाहन के चालक ने बाईक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाईक में सवार युवती की मौके पर मौत हो गई और पिता घायल हो गया। मामले की सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की है।