Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Apr-2024

mp evening bulletin पार्टी में तवज्जोह को लेकर क्या बोले उमंग सिंघार कांग्रेस पार्टी में तवज्जोह को लेकर उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा - मुझे जो विधानसभा में पार्टी ने जवाबदारी दी है मैं उसको पूरी निष्ठा के साथ निभा रहा हूं। मैं सुझाव रखता हूं जो संभव होता है पार्टी उनको मानती भी है। मैंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बड़े नेताओं का सुझाव रखा था उस पर पार्टी फोरम पर चर्चा हुई। इसमें से कुछ नेता चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा चाहे जनता के मुद्दे हों या भाजपा की वादा खिलाफी हो उसको विधानसभा और सार्वजनिक रूप से उठाता हूं। मप्र के तीन विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और गंधवानी विधायक उमंग सिंघार सहित तीन विधायकों को नोटिस जारी कर पूछा है कि आपके खिलाफ अनियमितताओं के आरोप हैं क्यों न आपका चुनाव शून्य घोषित कर दिया जाए।सिंघार के अलावा प्रदेश में सबसे कम मतों से जीतने वाले शाजापुर विधायक अरुण भीमावत और धार विधायक नीना वर्मा भी शामिल हैं। विधायकों को चार सप्ताह में जवाब देना है। मध्यप्रदेश की इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बदलने की अटकलें कांग्रेस की पहली उम्मीदवार सूची में धार लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए जिले की मनावर तहसील के निवासी राधेश्याम मुवैल का टिकट बदले जाने की अटकलें तेज हैं। आरोप है कि एक महीने से ज्यादा समय होने के बावजूद मुवैल ने अब तक अपनी लोकसभा में एक भी चुनाव कार्यालय नहीं खोला है। घर वापसी पर मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता के बयान से मचा बवाल कांग्रेस से बीजेपी में रामकिशोर शुक्ला के एक बयान ने मध्य प्रदेश में राजनीति में सियासी भूचाल ला दिया है. कांग्रेस से बीजेपी में आए रामकिशोर शुक्ला ने कहा है कि उन्हें कांग्रेस में आरएसएस ने भेजा था. शुक्ला ने ये भी दावा किया कि एमपी की महू सीट से अंतर सिंह दरबार को भी बीजेपी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा था. हालांकि दरबार ने उनके आरोपों को निराधार बताया है. चुनावी चेकिंग के दौरान एक कार में मिले 15 लाख रुपये शिवपुरी जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 15 लाख 61 हजार रुपये जब्त किए हैं। चुनावी चेकिंग के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की है मौके पर कार में दो लोग सवार थे। जो उपरोक्त नकदी रुपयों को लेकर के कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने लाखों रुपये की राशि जब्त की है और आयकर विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया है।