Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Apr-2024

हरिद्वार दौरे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी लोकसभा चुनाव के चलते भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह से हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को जिताने के प्रयास में लगे हुए है इसी के चलते आज रूड़की के ईमली खेडा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने पहुँचकर केंद्र के मोदी सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और खासतौर पर सैनी समाज को भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर इस बार त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से जितने की बात कही l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संचालक डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिवस के अवसर पर मसूरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अनुपम चौक से गांधी चौक तक पद संचलन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के साथ ही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र भी शामिल हुए इस दौरान छात्रों द्वारा बैंड वादन भी किया गया. एक होटल के सभागार में इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक आयोजित की गई बैठक में निर्णय दिया गया कि उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशियों को विजय बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और सभी घटक दल इसमें अपनी भागीदारी निभाएंगे वही टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के समर्थन में मतदान करने की अपील की जाएगी। प्रियंका गाँधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर यशपाल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया प्रियंका गांधी कल उत्तराखंड में दो जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी प्रियंका गांधी के आने से प्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ेगा उन्होंने कहा प्रियंका गांधी और उनके परिवार का उत्तराखंड से पुराना नाता रहा है प्रियंका गांधी कांग्रेस की स्टार के रूप में उत्तराखंड में पहली बार जनसभा को संबोधित करेंगी। लोक सभा 2024 के चुनाव में चुनाव अधिकारी नैनीताल द्वारा पांच पोलिंग स्टेशनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं. यह नगर निगम के द्वारा सभी सुविधा उपलब्ध कराए जाएंगे इसीलिए में पोलिंग स्टेशनों का नाम चकाचक पोलिंग स्टेशन रखा जाएगा। इन सभी पोलिंग स्टेशनों पर लगभग 3200081 पुरुष व महिलाएं मतदान दल सकेंगे जिसके लिए नगर निगम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.