Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Apr-2024

PM मोदी के साथ क्यों नहीं दिखे वरुण गांधी और मेनका ? पीएम नरेंद्र मोदी खुद ऐसे इलाकों में जाकर कैंपेन कर रहे हैं जहां के बारे में चर्चा है कि टिकट कटने से नाराजगी है। वह मंगलवार को पीलीभीत पहुंचे थे। पीलीभीत की रैली में बरेली के सांसद संतोष गंगवार भी मंच पर थे। लेकिन पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी मौके पर नहीं थे जिनका टिकट काटकर इस बार जितिन प्रसाद को मौका मिला है। यही नहीं उनकी मां मेनका गांधी भी मंच पर नहीं थीं वह भी पीलीभीत से सांसद रही हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी वरुण गांधी की ओर से बीते कई सालों से की जा रही टिप्पणियों से नाखुश है। पीलीभीत की रैली के लिए वरुण गांधी और मेनका गांधी को न्योता ही नहीं मिला था। भारत की झोली में बड़ी सौगात भारत दुनिया में लगातार अपना रुतबा बढ़ा रहा है। ईरान के चाबहार के बाद म्यांमार बंदरगाह पर भी भारत ने अपना नियंत्रण कर लिया है। हाल ही में म्यांमार और भारत सरकार के बीच इस समझौते को हरी झंडी मिली है। विदेश मंत्रालय ने म्यांमार के सिटवे में कलादान नदी पर मौजूद बंदरगाह के संचालन को संभालने के लिए इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (आईजीपीएल) के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। भारत की यह उपलब्धि चीन के लिए बड़ा झटका है. गिरफ्तारी-रिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल दिल्ली हाईकोर्ट से गिरफ्तारी को लेकर मिले झटके के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में उनकी गिरफ्तारी को वैध बताया था। कोर्ट ने कहा था ईडी के पास सीएम के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उनकी गिरफ्तारी कानून का उल्लंघन नहीं है। केरल में वोटिंग से 16 दिन पहले गूंजा लव जिहाद केरल में मतदान से ठीक 16 दिन पहले लव जिहाद के मुद्दे से सियासत में नया मोड़ आ गया है। यहां की सबसे बड़ी कैथोलिक संस्था सायरो मालाबार चर्च अगले दो हफ्ते में 14 से 19 साल के ईसाई किशोरों को फिल्म द केरल स्टोरी दिखाने जा रही है। इसकी स्क्रीनिंग रविवार की प्रार्थना के बाद 500 चर्चों में की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को Z सिक्योरिटी केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पूरे देश में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने संभावित खतरों के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को लगभग 40-45 कर्मियों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने का काम सौंपा है। Bhuvneshwar Kumar ने रचा इतिहास सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ शिखर धवन का विकेट लेकर इतिहास रच दिया। भुवनेश्‍वर कुमार आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बने जिन्‍होंने दो विकेट स्‍टंपिंग के जरिये हासिल किए। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के रोमांचकारी 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्‍स को 2 रन से हरा दिया है। शेयर बाजार में भारी उछाल आज बुधवार 10 अप्रैल को शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। मंगलवार को दोनों सूचकांक ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज सेंसेक्स 200.68 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 74884.38 अंक पर खुला है। निफ्टी भी 59.20 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 22702.00 अंक पर पहुंच गया है। कनाडा में दिनदहाड़े गुरुद्वारा प्रमुख की गोली मारकर हत्या कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में दिनदहाड़े गोलीबारी हो गई. इस गोलीबारी में भारतीय मूल के गुरुद्वारा प्रमुख और बिल्डर बूटा सिंह गिल समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. ये घटना गिल के बिजनेस से जुड़ी एक जगह पर हुई है. यह गोलीबारी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लगभग 10 महीने बाद हुई है. छत्तीसगढ़: मजदूरों से भरी बस खदान में गिरी 12 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. 14 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. ANI के अनुसार 9 अप्रैल की शाम करीब 8:30 बजे एक बस मुरम मिट्टी की खदान में गिर गई थी. बस में केडिया डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले कुछ लोग शिफ्ट खत्म होने के बाद घर जा रहे थे. कंपनी ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और घायलों के इलाज का पूरा खर्चा देने का एलान किया है. भविष्य देखना है तो भारत आओ अमेरिका के बदले तेवर हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में कडवाहट तब देखने को मिली जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के फ्रीज खातों को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सवाल उठाया था। इस दखलअंदाजी के जवाब में भारत ने अमेरिका को दूर रहने की सलाह दी थी। अब अमेरिका के भारत को लेकर तेवर ढीले पड़ने लगे हैं। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भविष्य देखना चाहता है तो उसे यहां आना चाहिए।