Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Apr-2024

प्रशांत किशोर की नसीहत पर कांग्रेस का जवाब हाल ही में रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर कुछ नसीहत दी थी. प्रशांत किशोर ने कहा था कि राहुल गांधी बीते 10 सालों से एक ही काम कर रहे हैं. उन्हें अभी तक उसमें सफलता नहीं मिली है. ऐसे में जरूरी है कि वह किसी और को मौका दे. कांग्रेस ने हालांकि स्पष्ट तौर पर प्रशांत किशोर के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मैं कंसल्टेंट की बातों का जवाब नहीं देती। नेताओं के बारे में बात करें. सलाहकारों के सवालों का जवाब देने का क्या तुक बनता है.  रामनवमी पर होगा रामलला का सूर्य तिलक इस बार रामनवमी पर सूरज की किरणें राम मंदिर में विराजमान भगवान श्री रामलला का अभिषेक करेंगी। किरणें 17 अप्रैल को ठीक दोपहर 12 बजे मंदिर की तीसरी मंजिल पर लगाए गए ऑप्टोमैकेनिकल सिस्टम के जरिए गर्भगृह तक आएंगी। यहां किरणें दर्पण से परावर्तित होकर सीधे रामलला के मस्तक पर 4 मिनट तक 75 मिमी आकार के गोल तिलक के रूप में दिखेंगी। इस सूर्य तिलक को देश के दो वैज्ञानिक संस्थानों की मेहनत से साकार किया जा रहा है। राहुल गांधी पाकिस्तान से चुनाव लड़े- आचार्य प्रमोद पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पाकिस्तान के रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए। कांग्रेस में अब न नीयत बची है न नीति बची है और न ही कोई नेता बचा है। उन्होंने कहा- कांग्रेस का न्यायपत्र देखकर लगता है कि यह मोहम्मद अली जिन्ना की कांग्रेस है। यह गांधी या खड़गे की कांग्रेस का घोषणापत्र नहीं है। CAA पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नागरिकता संशोधन नियम 2024 पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। CAA के खिलाफ 237 याचिकाएं दायर की गई हैं। इनमें 20 याचिकाओं ​​​​में कानून पर रोक लगाने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। इसमें CJI डीवाई चंद्रचूड़ जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल हैं। मामले को लेकर 19 मार्च को पिछली सुनवाई हुई थी। केंद्र और कोस्ट गार्ड को सुप्रीम कोर्ट की फटकार सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय कोस्ट गार्ड को एक महिला अफसर को नौकरी से निकालने के लिए फटकार लगाई है। कोस्ट गार्ड ने महिला अफसर प्रियंका त्यागी को 2021 में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के रूप में निकाल दिया था। कोर्ट ने कोस्ट गार्ड से कहा महिला अफसर को फिर से फोर्स में शामिल करना चाहिए। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच ने महिला अधिकारियों को परमानेंट कमीशन न देने के कोस्ट गार्ड के फैसले की कड़ी आलोचना की है। IPL 2024: चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में तीसरा मैच जीत लिया है। टीम ने मौजूदा सीजन के 22वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। CSK ने अपने सभी मुकाबले अपने होमग्राउंड चेपॉक में जीते हैं। KKR को मौजूदा सीजन में पहली हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले टीम ने लगातार 3 मैच जीते थे। कांग्रेस ने पूर्वोत्तर के साथ सौतेला व्यवहार- प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा है और रहेगा। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। मणिपुर हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि वहां की स्थिति से संवेदनशीलता से निपटना होगा। यह हम सबकी जिम्मेदारी है। कांग्रेस की पूर्व सरकारों नेपूर्वात्तर के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया क्योंकि उन्हें चुनावी फायदा कम मिलता था। वे कहते थे पूर्वोत्तर बहुत दूर है और इसके विकास के लिए काम करना मुश्किल है। LAC के करीब फिर बसने लगीं भारतीय बस्तियां अरुणाचल प्रदेश में लोहित नदी के किनारे बसा अंजाव जिले का किबिथू गांव चीन बॉर्डर से सिर्फ 20 किमी दूर है। यहां अभी 26 परिवार रहते हैं। आबादी 143 है। पहले बमुश्किल 10 परिवार थे। न फोन था न बिजली। पहाड़ों के रास्ते पैदल ही पहुंच पाते थे। जब ग्रामीण पलायन करने लगे तो सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील इलाका खाली होने लगा था। वाइब्रेंट स्कीम के तहत यहां कई विकास कार्य हो चुके हैं। अब 5 मोबाइल नेटवर्क टावर हैं। जिससे इलाके में फिर भारतीय बस्तियाँ बसने लगी है. 75000 के पार निकला सेंसेक्स सोना पहली बार ₹71 हजार के पार शेयर बाजार आज 9 अप्रैल को पहली बार 75000 के स्तर के पार निकल गया है। सेंसेक्स ने 75124 और निफ्टी ने 22765 के शीर्ष पर पहुँच गया है. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी और 4 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।सोना-चांदी ने एक बार फिर अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है। 10 ग्राम सोना 1397 रुपए महंगा होकर 71279 रुपए और चांदी का भाव 2400 रुपए बढ़कर 81496 रुपए हो गया है। अमेरिका के ओहायो में एक और भारतीय छात्र की मौत अमेरिका के ओहायो में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। हैदराबाद का रहने वाला 25 साल का मोहम्मद अब्दुल अरफात पिछले 3 हफ्तों से गायब था। न्यूयॉर्क में मौजूद भारतीय एम्बेसी के अनुसार अब्दुल को किसी ने अगवा कर लिया था। किडनैपर्स ने हैदराबाद में रह रहे उसके पिता से करीब 1 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी। व अब्दुल की किडनी बेचने की धमकी भी दी थी।