Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Apr-2024

जेल के ताले टूटेंगे सारे नेता छूटेंगे- संजय सिंह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को तिहाड़ जेल से बुधवार 3 अप्रैल को रिहा कर दिया गया है. छह महीने बाद जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंह ने हाथ उठाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. जेल से निकलने के बाद संजय सिंह ने कहा यह जश्न मनाने का वक़्त नहीं है. यह संघर्ष का समय है. उन्होंने कहा जेल के ताले टूटेंगे सारे नेता छूटेंगे. कांग्रेस को एक और झटका प्रवक्ता ने दिया इस्तीफ़ा कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। तेजतरार राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गौरव ने इस्तीफा देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक लंबी चौड़ी चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने कहा जब मैंने पार्टी ज्वाइन की थी तब की कांग्रेस और अब की कांग्रेस में जमीन आसमान का अंतर आ गया है। कांग्रेस पार्टी अपनी राह भटक गई है। पार्टी में बौद्धिक और नए आइडिया वाले युवाओं की कद्र नहीं हो रही है। पार्टी ग्राउंड लेवल पर किसी से कनेक्ट नहीं कर पा रही है। संजय निरुपम 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने संजय निरुपम को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानबाजी की शिकायतों के चलते कांग्रेस ने संजय निरुपम के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संजय निरुपम के निष्कासन को मंजूरी दे दी और तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है. निष्कासन पर निरुपम ने टवीट कर कहा कॉंग्रेस पार्टी मेरे लिए ज़्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट ना करे. बल्कि अपनी बची-ख़ुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे. तेलंगाना की फैक्ट्री में रिएक्टर फटा 5 की मौत तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर फटने से 5 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए है. अधिकारियों के अनुसार कई अन्य लोग अभी भी फंसे हुए हैं. मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है. पांच मृतकों में एक फैक्टरी मैनेजर भी हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार इमारत में अगले रिएक्टर में भी विस्फोट हो सकता है. आसपास के इलाकों से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्तारा एयरलाइंस का संकट बढ़ा पायलटों में नाराजगी टाटा समूह की विस्तारा एयरलाइंस इन दिनों अंदरूनी संकट से जूझ रही है. ज्यादातर पायलट काम पर नहीं आ रहे हैं जिसकी वजह से बड़ी संख्या में फ्लाइट्स को रद्द किया जा रहा है. हालांकि विस्तारा ने इस हफ्ते के अंत तक संकट खत्म होने की उम्मीद जताई है. विस्तारा एयरलाइंस भी एयर इंडिया के साथ विलय की प्रक्रिया में है और इसके पालयट सैलरी स्ट्रक्चर में संशोधन का विरोध करते हुए एक समान सैलरी की मांग कर रहे हैं. विस्तारा के पायलट बीमारी का हवाला देते हुए काम पर नहीं आ रहे हैं. ताइवान में भयाभय भूकंप 2 भारतीय लापता ताइवान में 25 वर्षों में आए सबसे भीषण भूकंप में बुधवार को 9 लोगों की मौत हो गई और 1000 से ज्यादा घायल हो गए।भूकंप में दो भारतीयों के लापता होने की खबर आयी है जिनमें एक महिला भी है। भूकंप निगरानी एजेंसी के अनुसार - भूकंप की तीव्रता 7.2 बतायी है। इसके चलते 70 लोग विभिन्न जगहों पर फंस गए है। इसका केंद्र हुलिएन में जमीन से 35 किमी नीचे था। ऑल टाइम हाई पर पहुँचा शेयर बाजार शेयर बाजार में आज 4 अप्रैल को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ने 74501 का और निफ्टी ने 22619 का ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स करीब 300 अंक की तेजी के साथ 74140 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 60 अंक की तेजी है ये 22500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयरों में तेजी और 14 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोना-चांदी के दाम भी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए है सोना पहली बार ₹69000 के ऊपर पहुंच गया है. कोलकाता ने बनाया IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर दिल्ली को बड़े अंतर से हराया आईपीएल 2024 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुई। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 166 रन पर ऑल आउट हो गई। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 272 रन का विशाल स्कोर बनाया था। कोलकाता ने दिल्ली को 106 रन से हराकर लगातार तीसरे मैच में जीत हासिल की है. कच्चाथीवू विवाद पर श्रीलंका के विदेश मंत्री का आया सामने कच्चाथीवू को लेकर बहस जारी है। इस बीच सेवानिवृत्त भारतीय विदेश सेवा अधिकारी ए. नटराजन ने कहा है कि कच्चाथीवू को लगभग 50 साल पहले श्रीलंका को सौंप दिया गया था और भारत सरकार तब किए गए समझौते की अवहेलना नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा हम उस बारे में बात कर रहे हैं जो एक सरकार ने 50 साल पहले किया था। समझौता तो समझौता है। हमें समझौतों का सम्मान करना होगा। आप उनकी उपेक्षा नहीं कर सकते हैं। दुनिया के शीर्ष 10 धनवानों की सूची में मुकेश अंबानी फो‌र्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की सूची जारीकर दी है। इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं। वह दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 2023 में उनकी संपत्तियों का मूल्य 83.4 अरब डॉलर था। गौतम अदाणी दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 14.2 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच चुकी है। फो‌र्ब्स 2024 की अमीरों की सूची में 2781 लोगों को शामिल किया गया है। इसमें पिछले साल से 141 लोग ज्यादा हैं।