Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Apr-2024

मुसलमानों का वोट हमें नहीं चाहिए - BJP विधायक टी राजा हैदराबाद की गोशामहल सीट से BJP विधायक टी राजा का बयान इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. मीडिया से चर्चा में टी राजा ने कहा - ‘मुसलमानों का वोट हमें नहीं चाहिए। वे BJP को वोट देंगे भी नहीं। BJP नेता दिमाग में एक बात अच्छे से बिठा लें जो एनर्जी आप मुसलमानों के पीछे खर्च करते हो वही हिंदुओं पर खर्च करोगे तो ज्यादा बेनिफिट होगा।’ टी राजा सिंह हैदराबाद लोकसभा सीट के प्रभारी भी हैं यहां पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी उन्हीं के पास है। 60% मुस्लिम वोटर वाली हैदराबाद सीट पर टी राजा सिंह कहते हैं कि हमें मुसलमानों के वोट न अभी चाहिए न भविष्य में। तेलंगाना में 13 मई को यानी चौथे फेज में चुनाव हैं। ताइवान में 25 साल का सबसे तेज भूकंप तीव्रता 7.5 ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है जो खतरनाक कैटेगरी में आती है. ये 25 सालों में आया ताइवान में सबसे भीषण भूकंप है. भूकंप से 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. रॉयटर्स के अनुसार भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि ताइपे के कई हिस्सों की बिजली चली गई है. भूकंप के झटकों के तुरंत बाद पड़ोसी देश जापान अलर्ट हो गया है और सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. जेल में बिगड़ी CM अरविंद केजरीवाल की तबीयत दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत सही नहीं है. गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का साढ़े चार किलो वजन कम हो चुका है. इसको लेकर डॉक्टरों ने चिंता जताई है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद केजरीवाल ईडी हिरासत में रहे और फिर उन्हें कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के नंबर 2 में रखा गया है. AAP सांसद संजय सिंह आज तिहाड़ से रिहा दिल्ली के कथित शराब घोटाले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आज जेल से बाहर आने की उम्मीद है. संजय सिंह को मंगलवार की सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है.कुछ औपचारिकताएं पूरी नहीं होने की वजह से मंगलवार को उनकी रिहाई नहीं हो सकी थी. बाजार में गिरावट सेंसेक्स गिरकर 73757 पर शुरू आज के दिन घरेलू बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 146.68 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 73757 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 67.60 अंक की तेजी के साथ 22385 के स्तर पर खुला है. बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 21 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. IPL-2024 में लखनऊ की लगातार दूसरी जीत लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन ही बना पायी। मयंक यादव ने एक बार तेज़ गेंदबाज़ी करते हुए और तीन विकेट अपने नाम किये है. बंबई हाई कोर्ट में ‘जय श्री राम’ विवाद पर आज सुनवाई दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक के सी बोकाडिया अपनी फिल्म ‘तीसरी बेगम’ में शरण मांगते व्यक्ति के ‘जय श्री राम’ कहने पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की आपत्ति को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। बोकाडिया के अनुसार- उनकी फिल्म का मामला पानी की तरह साफ है। और देश की न्याय व्यवस्थापर उन्हें पूरा भरोसा है। राम राज्य परिकल्पना हमारे देश में शुरू से रही है है और फिल्म में ‘जय श्री राम’ शब्द रहेंगे या नहीं इस पर भी फैसला जल्द ही हो जाएगा ऐसे मामलों में न्यायालय भी देर नहीं लगाता।’ औरंगाबाद में कपड़े की दुकान में भीषण आग 7 की मौत महाराष्ट्र के औरंगाबाद के छत्रपति संभाजीनगर में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। पुलिस आयुक्त के अनुसार यह घटना सुबह के चार बजे की है। इस हादसे में सात लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता 13 नक्सलियों के शव बरामद छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। 2 अप्रैल को हुई इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ से अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है। मारे गए नक्सलियों के पास से इंसास LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। पूर्व PM मनमोहन सिंह राज्यसभा से रिटायर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा भावुक पत्र कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की राज्यसभा से विदाई पर एक भावुक पत्र लिखा है। अपने पत्र की शुरुआत में खरगे ने मनमोहन को संबोधित करते हुए लिखा है तीन दशकों से अधिक समय तक सेवा करने के बाद आज जब आप राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं तो एक युग का अंत हो गया है। बहुत कम लोग कह सकते हैं कि उन्होंने आपसे अधिक समर्पण और अधिक निष्ठा से हमारे देश की सेवा की है। बहुत कम लोगों ने देश और उसके लोगों के लिए आपके जितना काम किया है।