Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Apr-2024

कांग्रेस प्रत्याशी संग जीतू पटवारी ने मांगा चंदा लोकसभा चुनाव को मध्य प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव और पीसीसी चीफ साथ में चंदा मांगने के लिए निकले है. उन्होंने अपील करते हुए कहा एक रुपये से लेकर जितनी भी इच्छा हो उतना रुपये चंदा दें. एक नोट एक वोट के नारे के साथ कांग्रेस नेता व्यापारियों के पास पहुंचे और चंदा मांगा. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा - यह अराजकता की पराकाष्ठा है आचार संहिता लगने के बाद सरकार ने कांग्रेस के खाते सील कर दिए हैं. छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहके बीजेपी में शामिल कांग्रेस के मजबूत गढ़ छिंदवाड़ा में कमलनाथ को लगातार झटके लग रहे हैं। अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह के बाद अब छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहके ने बीजेपी जॉइन की है। भोपाल में सीएम हाउस पहुंचकर महापौर ने सीएम डॉ. मोहन यादव के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली है। आज से मध्य प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू एक अप्रैल यानि आज से प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हाे जाएगी।इसके चलते अंग्रेजी शराब से लेकर बियर तक की दरों में 15 प्रतिशत तक वृद्धि हो जाएगी। जिससे अब सुरा प्रेमियों को जेब अधिक ढीली करनी होगी।बताया जा रहा है नई नीति के तहत बियर ब्रांडी व्हिस्की और रम की दरों में 150 से लेकर 200 तक बढ़ोतरी हो जाएगी। इधर राजधानी सहित प्रदेश भर में शराब दुकानों का नवीनीकरण हो गया है।पांच प्रतिशत दुकानों को छोड़ दिया जाए तो 95 प्रतिशत का नवीनीकरण रिजर्व प्राइस 15 प्रतिशत पर हुआ है। प्रदेश में सफल हुआ महंगा टोल टैक्स के दाम बढ़े मध्य प्रदेश में आज से टोल टैक्स प्रॉपर्टी सहित अन्य चीजें महंगी हो गई है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। जहां प्रदेश की 102 टोल बैरियर में से 10 मार्गों पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है तो वहीं प्रॉपर्टी के रेट भी बढ़ चुके हैं कुछ स्थानों पर इसकी कीमत 95 फीसदी तक बढी है। इसके साथ ही रजिस्ट्री भी महंगी हो गई हैलिहाजा रजिस्ट्री पर सरकार अधिक स्टांप ड्यूटी वसूलेगी। राजधानी में मंत्री के बेटे की गुंडागर्दी स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल ने शनिवार रात को भोपाल में रेस्त्रां संचालक दंपती से मारपीट और थाने में हंगामे के दौरान जो उत्पात मचाया था वह मामला रविवार को भी छाया रहा। शनिवार देर रात मंत्री पुत्र पर गाली-गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है। बेटे की गुंडागर्दी पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्री को फटकार लगाई है। गुना लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत गुना-शिवपुरी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह की भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। दो दिन पहले उनके द्वारा दिये गए भूरा वाले बयान पर शिकायत को गयी है। भाजपा ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अमर्यादित टिप्पणी बताते हुए शिकायत की है। भाजपा उपाध्यक्ष महेश रघुवंशी ने चुनाव आयोग में प्रत्याशी यादवेंद्र की शिकायत की है। भोपाल में कर्मचारियों की चुनावी ट्रेनिंग शुरू भोपाल के कुल 14 हजार 761 कर्मचारी सोमवार से लोकसभा चुनाव की ABCD सीखेंगे। शहर के 8 सेंटरों पर उन्हें EVM मॉक पोल वोटिंग मतदान सामग्री लेने से लेकर जमा कराने तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग में उन्होंने क्या सीखा? इसका वे एग्जाम भी देंगे। परीक्षा में फेल होने वाले कर्मचारी को फिर से ट्रेनिंग दी जाएगी। एम्स में पिडियाट्रिक किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा 15 अप्रैल से चालू अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में 15 अप्रैल के बाद पीडियाट्रिक किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए बच्चों की स्क्रीनिंग चल रही है। डोनर के भी टेस्ट किए जा रहे हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अप्रैल में बच्चे के किडनी का पहला ट्रांसप्लांट कर दिया जाएगा। कोरोनाकाल में करोड़ों का भ्रष्टाचार आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की एफआईआर में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग ने अनूपपुर जिले में 778 उपकरण खरीदने के लिए 7 करोड़ का बजट जारी किया था लेकिन अफसरों ने 11 हजार कीमत वाले इन उपकरणों को 17 हजार रुपए में खरीदा है। इसी तरह कोविड जांच के लिए 68 रुपए की आरएफ किट को 4156 रुपए में खरीदा गया था। मामले में पांच सप्लायर्स को भी आरोपी बनाया गया है। EOW ने ADM और CMHO सहित 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीएम मोहन यादव की जनता से अपील सीएम मोहन यादव ने डिंडोरी में जनता से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के समर्थन में इतना वोट दें कि EVM फट जाए। सीएम ने कहा डिंडौरी से इतना प्रेम है कि जो भी मांगोगे सब दूंगा। चुनाव के बाद डिंडौरी में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। युवाओं को रोजगार के लिए डिंडौरी में भी कारखाने खोले जाएंगे। सबसे पहला कारखाना तहसील बजाग और करंजिया ब्लाक में खुलेगा जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर भी रोजगार मिल सकेगा।