Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Apr-2024

चुनावी बॉन्ड पर प्रधानमंत्री ने तोड़ी चुप्पी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी बॉन्ड योजना के खारिज होने को अपनी सरकार के लिए झटका मानने से इनकार कर दिया। पीएम ने कहा मैं पूछना चाहता हुं उन सभी विद्वानों से कि 2014 से पहले जितने भी चुनाव हुए उनमें पैसा तो खर्च हुआ ही होगा तो कौन सी ऐसी एजेंसी है जो बता पाए कि पैसा कहां से आया कहां गया? मोदी ने चुनावी बॉन्ड बनाया इसके कारण आज आप ढूंढ पा रहे हो कि बॉन्ड किसने लिया किसे दिया। कांग्रेस ने कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को दिया- पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने रविवार को कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को सौंपने के फैसले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी पर देश की अखंडता और हितों को कमजोर करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी की यह प्रतिक्रिया सूचना के अधिकार  रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि कैसे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 1974 में कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को सौंप दिया था. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 32 रुपए घटे आज यानी 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर 2024-25 शुरू हो गया है। यह नया साल व्यापार क्षेत्र में अपने साथ कई सारे बदलाव लेकर आया है। आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 32 रुपए तक घट गए हैं। वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। देश के 4 राज्यों में बारिश-तूफान से तबाही देश के चार राज्यों पश्चिम बंगाल असम मिजोरम और मणिपुर में रविवार को अचानक आए तूफान और बारिश से काफी तबाही मची। वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी में पांच लोगों की मौत हो गई। 100 लोग घायल हैं। तूफान से हुई भारी तबाही पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। LOC पर  AC-TV  बंकरों की सुविधा 25 फरवरी 2021 के बाद से जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से सटी भारतीय सीमा (LOC) पर गोलीबारी थमी हुई है। इसी शांति के बीच से बॉर्डर पर पर्यटन बढ़ाने का नया तरीका अपनाया है। यात्रियों के रुकने के लिए जमीन से 20 फीट नीचे बने दो बंकर तैयार किए गए है। इस साल लगभग 370 बंकर जल्द तैयार किए जायेंगे। पाकिस्तानी नाविकों ने लगाए भारत जिंदाबाद के नारे सोमालिया के समुद्री लुटेरों से रेस्क्यू किए गए पाकिस्तानी नाविकों ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाए और भारतीय नौसेना को धन्यवाद कहा है। पाकिस्तानी नागरिकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।सोमालिया ने 23 पाकिस्तानी नाविकों को बंधक बनाया था। भारतीय नौसेना ने 29 मार्च को ऑपरेशन चलाकर इन्हें रेस्क्यू किया था। दिल्ली की पहली जीत चेन्नई को 20 रनों से हराया आईपीएल के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से जीत हासिल कर चेन्नई के जीत के रथ को रोक दिया है। दिल्ली ने इस मैच में डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए। चेन्नई 20 ओवर में छह विकेट 171 रन बना सकी । महेंद्र सिंह धोनी अंतिम ओवरों में धुआंधार पारी खेलते हुए 16 बॉल पर नाबाद 37 रन बनाए । सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की तेजी वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन 1 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 74200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की तेजी है ये 22500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जोमैटो को ₹23.26 करोड़ का GST नोटिस ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को कर्नाटक के टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से 23.26 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड और पेनल्टी को लेकर नोटिस मिला है। कंपनी ने कहा कि वह आदेश के खिलाफ उपयुक्त प्राधिकार के समक्ष चुनौती देगी और जरूरी दस्तावेजों के साथ मामले पर सफाई दे दी है. कांग्रेस को ₹1745 करोड़ का नया टैक्स नोटिस कांग्रेस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नया नोटिस भेज दिया है। इसमें 2014 से 2017 के लिए 1745 करोड़ रुपए के टैक्स की डिमांड की गई है। इस नए नोटिस के साथ कांग्रेस पर टैक्स डिमांड बढ़कर 3567 करोड़ रुपए हो गई है। इस नोटिस से दो दिन पहले इनकम टैक्स ने पार्टी को 1823 करोड़ का नोटिस भेजा था IT ने कुल ₹3567 करोड़ की देनदारी निकाली है।