Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
29-Mar-2024

ईसाई समुदाय ने मनाया गुड फ्राइडे चर्च में हुई विशेष प्रार्थना निकाली रैली बैगा आदिवासी बाहुल्य ग्रामो में चलाया जा रहा मतदान जागरूकता अभियान सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण में कलेक्टर व मतदान दलों के प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर ने दिया प्रशिक्षण बालाघाट. ईसाई समुदाय द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ईस्टर संडे से पहले आने वाले शुक्रवार २९ मार्च को गुड फ्राइडे मनाया गया। इस अवसर पर चर्च में प्रार्थना कर शहर में रैली निकाली गई। शहर मु यालय में मेथोडिस्ट चर्च बूढ़ी व कैथोलिक चर्च से गुड फ्राइडे के अवसर पर रैली निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुये वापस गिरिजाघर पहुंच संपन्न हुई। इस दौरान प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था इस दृश्य को जुलूस में झांकी के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों को इस दिन की याद दिलाई गई। बालाघाट जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री डी एस रणदा के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले के विभिन्न विभागों को मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिये निर्देश जारी किए गए है। इसी तारतम्य में आज जिले के बैगा आदिवासी बाहुल्य ग्राम बैगा टोला बाकल समनापुर बाधाटोला जनपद पंचायत बिरसा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन परियोजना बिरसा महिला बाल विकास विभाग द्वारा कराया गया। साथ ही बैगा आदिवासी मतदाताओ को निर्भीक होकर नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई गई एवं बताया गया कि लोकतंत्र के लिए एक एक वोट आवश्यक है जिसका प्रयोग करना सभी की जिम्मेदारी है। बालाघाट लोकसभा निर्वाचन २०२४ के तहत शुक्रवार को मतदान दल अधिकारियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण का समापन हो गया है। प्रथम चरण में १४१७ मतदान अधिकारी- २ व ३ का प्रशिक्षण जिले के ४४ प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित किया गया। कटंगी में आयोजित प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे ने मतदान दलों को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र में दलों की घबराहट का एक मुख्य कारण है कि उन्होंने विधिवत प्रेक्टिस नही की होती है। लिफाफे आदि भरना तो सहज होता है। कई पीठासीन अधिकारी पारंगत होते है। बालाघाट. शहर मु यालय में इन दिनों सरेखा रेल्वे क्रासिंग व गर्रा रेल्वे क्रासिंग में लाई ओवर निर्माण का कार्य प्रारंभ होने के चलते चौपहिया व बड़े वाहनों की आवा-जाही के लिये मार्ग परिवर्तित किया गया है। जिससे बालाघाट से गोंदिया की ओर आने-जाने वाले वाहन गर्रा पुलिया के पास से डेंजर रोड जागपुर घाट गायखुरी होते हुये गोंगलई से नवेगांव पहुंचकर गोंदिया रोड में मिलते है। लेकिन गोंगलई मंडी से नवेगांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर सडक़ पूरी तरह जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। सडक़ पर डामर उखडक़र गिट्टी निकल गई है। जिससे बसों व जीप में यात्री हिचकोले खाते हुये सफर कर रहे है।