Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
28-Apr-2024

भांजा ही निकला मामा का हत्यारा पैसे के लालच में की हत्या विशिष्ट आवासीय विद्यालय कक्षा 6वी में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई सम्पन्न बालाघाट में बदला मौसम बड़े विश्वास के साथ एक व्यक्ति ने अपने भांजा को अपने पास रखकर उसकी परवरिश कर उसे बड़ा किया लेकिन उसी भांजे ने अपने मामा को पैसे की लालच में मौत के घाट उतार दिया। ये मामला रूपझर थाना अंतर्गत ग्राम सर्रा का है। पुलिस ने मृतक खेलसिंह पिता बोहरनसिंह पन्द्रे के हुये अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुये आरोपी मृतक के भांजे रामसिंह को गिर तार किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के दौरान बताये गये स्थान से अपने मामा के पास से हड़पी गई राशि ८.५० लाख रूपये व हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी व रक्त रंजत कपड़ा जप्त किया गया। बता दें कि मृतक ने अपनी बेटी की पुत्री (नातन) की शादी के दहेज के लिये ८.५० लाख रूपये राशि नकदी घर में आलमारी में रखा था। जिसकी शादी २१ अप्रैल को थी। शादी के लिये दहेज की राशि लेने समीप ही अपने घर गया जो वापस नहीं लौटा। मृतक के सगे भांजे ने ही मामा की मौका देखकर हत्या कर उक्त राशि हड़प ली थी। जिसकी लाश २४ अप्रैल की शाम गांव के समीप ही नहर के गड्ढे में संदिग्ध स्थिति में मिली थी। विशिष्ट संस्थाओ (कन्या शिक्षा परिसर आदर्श आवासीय विद्यालय एकलव्य् आदर्श आवासीय विद्यालय) में कक्षा 6वी की प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की गई । परीक्षा के लिए जिले में 19 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये थे। जिले से कुल 1813 विद्यार्थी में से 1399 विद्यार्थी कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए। बालाघाट जिले में पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को बादल छाए रहे। इसके बाद एकाएक तेज वर्षा होने लगी लगभग एक घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। घंटा भर बारिश के बाद पापी सड़कों पर जमा हो गया जिससे नगरीय क्षेत्र में लोग परेशान होते दिखे।