Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
27-Apr-2024

मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग राष्ट्रीय हिंदू सेना ने शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपकर हर्रई के बटकाखापा क्षेत्र में ढाई वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। राष्ट्रीय हिंदू सेना ने दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने शासन के नाम ज्ञापन दिया है। निगम आयुक्त ने ली बैठक नगर पालिक निगम सभाकक्ष में निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय ने निगम के अधिकारियों की समग्र ई केवायसी शतप्रतिशत पूरा करने के संबंध में बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आरोपी पति पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज बीते दिनों कुंडीपुरा थाना अंतर्गत पातालेश्वर निवासी नवविवाहित महिला प्रियंका आरसे ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अमरनाथ यात्रा का पंजीयन आरंभ अमरनाथ यात्रा जाने वाले यात्रियों को पंजीयन 20 अपै्रल से जारी है। अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से पंजीयन का कार्य चल रहा है जिसमें बायोमेट्रिक पंजीयन हो रहा है। इस संबंध में मंडल के सेवादार कृष्णा सेठिया और राकेश साहू ने जानकारी दी। सौंसर में बिक रही अवैध शराब सौंसर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। गलीकूचों में शराब बेची जा रही है। इस संबंध में क्षेत्रीय ग्रामीणों और नेताओं ने संबंधित थाने में ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। जनपद सीईओ ने ली समीक्षा बैठक जनपद पंचायत सभाकक्ष में शनिवार को जनपद सीईओ तरूण रहंगडाले ने जनपद के सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जिसमें उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के पेडिंग मामलों का निपटारा करने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत समीक्षा के साथ ही मनरेगा के लेबर बजट नियोजन और समग्र में आधार ई केवायसी की भी पंचायतवार समीक्षा की गई है। बैठक में जनपद के सचिव और ग्राम रोजगार सहायक मौजूद रहे।