Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Mar-2024

1. कांग्रेस को 9 - 2 -11 करना है - मुख्यमंत्री मोहन यादव आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा से प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की जनसभा में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहलाद पटेल कैलाश विजयवर्गी आज छिंदवाड़ा पहुंचे। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पिछली बार मध्य प्रदेश की एक सीट छुटी थी इस बार देश में 400 और मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीट भाजपा ही जीतेगी। अब कांग्रेस को यहां से नौ दो ग्यारह करना है। हवाई पट्टी से दशहरा मैदान पहुंचे नेत्तद्वय ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पर जमकर हमला बोला मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहां की मैने बहुत सुना है सब कहते है छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है यह गढ़ नही सब कुछ गड़बड़ है। जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ बीडी शर्मा कैलाश विजयवर्गीय और पहलाद पटेल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया। जनसभा के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस से भाजपा में लोग शामिल हुए जिनका स्वागत भाजपा का दुपट्टा पहनाकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया। 2. रोहना दरबार मे भाजपा की एंट्री पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास रहे दीपक सक्सेना के इस्तीफे के बाद से भाजपा में जाने को लेकर अटकलें लगातार चल रही हैं इसी बीच आज छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जनसभा को सम्बोधित करने के बाद रोहना स्थित दीपक सक्सेना के निवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे। जिनका स्वागत दीपक सक्सेना ने पुष्प गुच्छ से किया। इस मुलाकात को पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने सौजन्य भेट बताया है। जबकि भाजपा ज्वाइन कर चुके उनके बेटे अजय सक्सेना ने मीडिया के सामने कहा कि पिछले 6 सालों से कांग्रेस में उनके पिता की उपेक्षा हो रही थी। नई कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा था इसीलिए उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है। 3. नियम विरूद्ध बिकी आदिवासियों की जमीन- नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने जामई विधानसभा क्षेत्र के गोपतराई व सेहराढ़ाना में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी परिवारों को आरक्षण देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया किन्तु दूसरी ओर भाजपा है जिसने सत्ता में आते ही आदिवासियों पर अत्याचार से शुरुआत की है। प्रदेश में बीते 20 वर्ष एवं राज्य में 10 वर्ष से भाजपा की सरकार है और इस दौरान आदिवासियों पर सर्वाधिक अत्याचार के मामले सामने हैं जो किसी से छिपे नहीं है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 4. कलेक्टर ने ने दिए सख्त निर्देश हेलमेट न पहनना पड़ेगा भारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने जिले के सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय व निजी कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने अधिकारियों कर्मचारियों को पिलीयन राईडर सहित हेलमेट धारण करने के संबंध में लिखित निर्देश जारी करें और हेलमेट धारण नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करते हुये कार्यालय में प्रवेश निरूद्ध करने संबंधी सख्त हिदायत दें। इसके साथ ही पेट्रोल की आपूर्ति के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट पहनने पर ही पेट्रोल दिया जावे। 5. छात्राओं ने पुरानी कक्षाओं की किताबों का सेट किया भेंट पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक छिंदवाड़ा में कक्षा पहली से नवमी और 11वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ ही केंद्रीय विद्यालय की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल के अंतर्गत पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी पुस्तक उपहार का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने विद्यालय प्राचार्य और अपने शिक्षकों को अपनी पुरानी कक्षाओं की किताबों का सेट बनाकर भेंट किया। अब इन किताबों का वितरण विद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य किया जायेगा। 6. 8 वाहनों से लिया गया 6000 रूपये का जुर्माना परिवहन विभाग के विशेष जांच दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज परिवहन जांच दल द्वारा नागपुर-पांढुर्णा मार्ग पर वाहनों की सघन जाँच की गई जिसमें बिना एच.एस.आर.पी.नम्बर प्लेटों की जांच का कार्य प्रमुखता से कर कार्यवाही की गई। जांच के दौरान परिवहन जांच दल द्वारा सवारी बसों ऑटो रिक्शा और सभी प्रकार के यात्री वाहनों सहित अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जाँच की गई। जिसमे नियमों का उल्लंघन करने और वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर ऐसे वाहनों पर तत्काल चालानी कार्यवाही करते हुये 8 वाहनों से 6000 रूपये का जुर्माना लिया गया। जिसमें हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर 2 वाहनों पर चालानी कार्यवाही से 1000 रूपये का लिया गया। 7. निगम का अतिक्रमण दस्ता फिर हुआ एक्टिव दीनदयाल पार्क से सब्जी बाजार को हटाने को हटाने के बाद फ़िर से सब्जी विक्रेताओं ने दुकानें लगा ली थी जिसके बाद आज फिर से उन पर कार्यवाही की गई। जबकि व्यपारियों का कहना है कि जेल बगीचा में बाज़ार लगाने से उनकी आय नहीं हो पाती है बल्कि इसके अलावा वे कर्ज में डूब जाते हैं। इसलिए जेल बगीचा में बाज़ार लगाने से साफ़ इनकार कर दिया था। परंतु आज फिरसे निगम के अतिक्रमण दल ने अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते हुए मुख्य मार्गों से दुकानों को हटवाया गया। 8. एव्हीजी फैक्ट्री में टैंक पलटने से एक कि मौत दो गम्भीर मंगलवार को उद्योगिक क्षेत्र लोधीखेड़ा के बोरगांव स्थित एव्हीजी फैक्ट्री में टैंक पलटने से तीन श्रमिक दब गए। इनमें से एक श्रमिक की दबने से मौत हो गई जबकि दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को नागपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। इधर सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार बोरगांव स्थित एव्हीजी कंपनी जो एल्कोहल बनाने का काम करती है। जिसमे ज्यादातर श्रमिक बिहार से आकर काम करते हैं। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे फैक्ट्री के भीतर रखा वेस्ट मटेरियल से भरा टैंक अनबेलेंस होकर पलट गया। टैंक के पलटते ही तीन श्रमिक दब गए। इनमें से दो श्रमिकों निकाल लिया गया जबकि एक श्रमिक मिथलेश कुमार 12 घंटे तक दबा रहा। दबे मजदूर को निकालने के लिए लगातार मशक्कत की जाती रही लेकिन कोई व्यवस्था न होने के कारण देर रात तक उसे नहीं निकाला जा सका। जिससे उसकी मौत हो गई।