Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Apr-2024

घर-घर तक योग को पहुंचाने किया जा रहा प्रयास 1 मई से 10 दिवसीय योग शिविर होगा प्रारंभ बुलेट चोरी होने पर आहत छात्र ने आत्महत्या करने किया प्रयास जिले में जारी है असाक्षरों का सर्वे शरीर से रोग से मुक्त रखने के उद्देश्य से जिला योग आयोग समिति बालाघाट द्वारा शहर के श्याम मॉल 1 मई से 10 मई तक ग्रीष्मकालीन योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न समाज के अध्यक्षों को जोड़कर इस शिविर में सभी समाज के बच्चे युवा व बुर्जुग शामिल होकर योग का लाभ ले सकें ये प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को जिला योग आयोग समिति के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुये बताया गया कि योग को घर-घर तक पहुंचाने वार्डो व मोहल्लों में समिति का गठन किया जा रहा है। इस समिति के द्वारा लोगों को योग के बारे में जागरूक किया जावेगा। शहर मुख्यालय से करीब ८ किलोमीटर दूर वारासिवनी रोड पर डोंगरिया में स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में एक छात्र की बुलेट गाड़ी चोरी हो जाने से आहत छात्र द्वारा स्वयं पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किए जाने मामला सामने आया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। कॉलेज परिसर में आत्महत्या का प्रयास करने वाले छात्र की पहचान शिवांशु पिता सुदर्शन तिवारी के रूप में की गई है। उक्त छात्र ने कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पर ही बुलेट चोरी करने की आशंका जताते हुए मामले की जांच किए जाने की मांग की है। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शासकीय कमला नेहरु कन्या महाविद्यालय बालाघाट में शुक्रवार को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निधि ठाकुर के मार्गदर्शन में विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उमंग कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय रेडक्र्रास एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिसमें विशेषज्ञ के रूप में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनीषा जुनेजा द्वारा उपस्थित महाविद्यालयीन छात्राओं को विश्व मलेरिया दिवस के उद्देश्य मलेरिया रोग के फैलाव मलेरिया को रोके जाने उपाय के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं को मलेरिया प्रोजक्ट टीम के द्वारा भी डेमो देकर जानकारी दी गई। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशन तथा कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा के मार्गदर्शन में जिले में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित है। जिला परियोजना समन्वयक डॉ. एमके शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने के उद्देश्य से योजना अंर्तगत 22 से 29 अप्रैल तक घर घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य मे विभागीय अमला व शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को डाक मत पत्र का स्ट्रांग रूम खोला गया। ज्ञात हो कि जिले के नियमित रूप से सर्विस वोटर्स के मत लिफाफे प्राप्त हो रहे है। प्राप्त लिफाफे आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में रखें जा रहें है। सहायक नोडल अधिकारी पीबी श्री गजेंद्र कठाने ने बताया कि शुक्रवार को 20 इटीपीबीएस प्राप्त हुए है। बालाघाट जिले में अब तक कुल 491 इटीपीबीएस पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है। जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखें गए।