Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
07-May-2024

Chhattisgarh - छत्तीसगढ़ में विवाद के बाद छोड़ी थी कांग्रेस | EMS TV 07 -May-2024 #ShekharSuman #RadhikaKhera #LokSabhaElections2024 Chhattisgarh - छत्तीसगढ़ में विवाद के बाद छोड़ी थी कांग्रेस कांग्रेस से प्रवक्ताओं का पलायन जारी है। पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही राधिका खेड़ा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। खेड़ा के साथ पार्टी की सदस्यता लेने वालों में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता शेखर सुमन का नाम भी शामिल है। दुर्ग में 5 से 7 मई तक ड्राई डे घोषित लोकसभा चुनाव के चलते दुर्ग जिले में 5 से 7 मई तक तीन दिनो का ड्राई डे घोषित होने के बाद भी सुपेला घड़ी चौक स्थित बबीना बार में देर रात तक अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम रात वहां पहुंची और पीछे जिन शटर को सील नहीं किया गया था। उसे सील करने की कार्रवाई की गई है। मतदान के पर्व पर मुख्यमंत्री साय का जनता को सन्देश विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा पूरे देश में भाजपा के पक्ष में अच्छा वातावरण है। पूरे देश की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति बढ़ा है। उनके दस वर्षों के कार्यों के प्रति बढ़ा है। अपने दस वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने गांव गरीब किसान मजदूर के लिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए काम किया है। दुनिया में भारत का मान सम्मान-बढ़ाया है। बिल्हा विधायक ने परिवार संग किया मतदान बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने परिवार के साथ मतदान किया है. मतदान करने के बाद उन्होंने कहां देश में मोदी की लहर चल रही है मोदी है तो मुमकिन है और इस बार भाजपा निश्चित रूप से 400 site जीतेगी। मुख्यमंत्री साय ने राम मंदिर में की पूजा-अर्चना मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मतदान के लिए अपने गृह ग्राम बगिया रवाना होने से पहले राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की है। #ShekharSuman #RadhikaKhera #LokSabhaElections2024 #BJP #VotingDay | #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public