Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Mar-2024

BALAGHAT - बैलगाड़ी से नामांकन दाखिल करने पहुंचे कॉमेडी कलाकार देव पंवार नामांकन जमा करने के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा ने जुलूस निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन तिरोड़ी के इंडिया नंबर वन एटीएम से २०० के भारतीय मनोरंजन बैंक लिखे नोट निकले बालाघाट. कॉमेडी कलाकार बनवारी सेठ के नाम से सोशल मीडिया में अपनी पहचान बनाने वाले देव पंवार ने बांगा व फून्दों सहित अपनी टीम व समर्थकों के साथ बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने बैलगाड़ी से पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के पूर्व देव पंवार ने शहर में रैली निकाली। जो डीजे की धुनों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां उनके द्वारा नामांकन फार्म दाखिल किया गया। इस दौरान बनवारी सेठ देव पंवार व बांगा उर्फ अली ने शहर की जनता से अपने अंदाज में समर्थन मांगा। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण में ही मध्यप्रदेश में 19 अ्रप्रैल को मतदान होना है। जिसके लिये नामांकन फार्म जमा करने के अंतिम दिन 27 मार्च को प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ने शहर में जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी की विजय संकल्प रैली में मु यमंत्री मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हुए वही कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सरस्वार की रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग श्रंगार कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। तिरोड़ी-अगर आपको भी एटीएम से पैसे निकालकर बिना देखे पर्स में रख लेने की आदत है तो सावधान हो जाएं। एटीएम मशीन पर अंधा भरोसा करना आपको भारी पड़ सकती हैं। दरअसल एटीएम से नोट निकालते वक्त एक ऐसा मामला सामने आया जिसके बाद निश्चित ही आप किसी भी एटीएम पर भरोसा नहीं कर पाएंगे। तिरोड़ी में बाजार चौक स्थित इंडिया नंबर वन एटीएम से पैसे निकालते वक्त एक ऐसा वाकया हुआ कि इसको लेकर लोगों में खलबली मच गई जब कुछ लोगो ने इंडिया नंबर वन एटीएम से पैसे निकाले उस समय एटीएम से २०० के नोट में भारतीय मनोरंजन बैंक लिखे नोट मिक्स हो कर निकले । जैसे ही लोगों को इस नकली नोटों के बारे में पता चला तो चारो तरफ खलबली मच गई बच्चों के खेलने वाले नोट इस एटीएम से निकले हैं। इन नोटों पर सबसे उपर भारतीय रिजर्व बैंक की जगह च्भारतीय मनोरंजन बैंकज् लिखा हुआ हैं। बालाघाट आम लोकसभा निर्वाचन-२०२४ के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्धारित कार्यक्रमानुसार बुधवार नाम निर्देशन जमा करने के अंतिम दिन १० अभ्यार्थियों ने नामांकन दाखिल किए है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के समक्ष बुधवार को १० अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कराए है।