Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Mar-2024

आदिवासियों के साथ थिरके सांसद नकुलनाथ जिले के सांसद नकुलनाथ चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। उनके द्वारा लगातार विभिन्न विकासखंडों में जनसभाएं ली जा रही है। इस दौरान सांसद नकुलनाथ क्षेत्रीय सभ्यता और संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं। जुन्नारदेव के कूकरपानी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ आदिवासियों के साथ उनके लोकनृत्य पर थिरकते नजर आए। दरअसल आदिवासी समाज द्वारा सांसद के स्वागत के लिए आदिवासी लोकगीत और लोकनृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सांसद नकुलनाथ वाद्ययंत्र बजाकर आदिवासियों के साथ उनके रंग में नजर आए। इस दौरान जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके सहित कांग्रेस के अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे। 16 लाख 32 हजार 896 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आज कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और एसपी मनीष खत्री द्वारा आचार संहिता के संबंध में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में 16 लाख 32 हजार 896 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में कुल 1939 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा धारा 144 लागू करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। बता दे कि छिंदवाड़ा जिले में 19 अप्रैल को लोकसभा के लिए मतदान होने जा रहा है। आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल अपर कलेक्टर केसी बोपचे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी बटकाखापा थाना अंतर्गत ग्राम मोयाकुही और डाबराढाना लापता हुए प्रेमी युगल का शव रविवार को पाठरखादी के जंगल में पेड़ पर लटका मिला है। बताया जा रहा है कि मोयाकुही की युवती और डाबराढाना का मनश्याम पिता कलार भारिया के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने दोनों का विवाह करने से मना दिया। इस बात नाराज हुए प्रेमीयुगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता भाजपा कार्यालय में आज परासिया क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता और कुछ पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर इन्होंने भाजपा की सदस्यता ली।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और सांसद पद के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने सभी को भाजपा का गमछा पहनकर उनका पार्टी में स्वागत किया। शोभायात्रा के साथ अष्टांहिका पर्व का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ रविवार को अष्टाहिका महापर्व का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जैन समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो छोटी बाजार मेन रोड गोल गंज होते हुए आदिनाथ जिनालय पहुंची जहां मंगलकारी ध्वजारोहण किया गया