Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Mar-2024

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर ६ सनसनी खेज अपराधो का किया खुलासा वारासिवनी के तुमड़ीटोला के कासनाले में मिला बाघ का शव १८ वीं लोकसभा के गठन में मतदाताओं के लिए १९ अप्रैल महत्वपूर्ण दिन बालाघाट में हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुये थाना कोतवाली में अज्ञात चोर के संबध में टीम द्वारा सीसीटीव्ही कैमरा एवंं मुखबिर के माध्यम से पतासाजी कर लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चोर के हुलिए तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन की पहचान कर टीम ने संदेही श्याम सोनी को पकडक़र पूछताछ की गई। जिससे थाना क्षेत्र में विभिन्न चोरी नकबजनी एवंं लूट की ६ बड़ी घटनाओं के संबध में खुलासा होने की जानकारी रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम मेें आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने दी। बालाघाट के वारासिवनी वन परिक्षेत्र सामान्य में तुमड़ीटोला गांव के समीप बहने वाले कासनाले के पानी में एक बाघ का शव ग्रामीणों को दिखाई दिया जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर वन विभाग का अमला पहुंचा और उसने मौके की जांच की बालकराम सिरसाम अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग ने बाघ का शव देख कर बताया कि शव डी कंपोज्ड हो गया है तथा उसके शरीर से पंजा और जबड़े दिखाई नहीं दे रहे हैं इससे शिकार की आशंका दिखाई देती है बाघ का शव लगभग ५ दिन पुराना लगता है की बाघ की मौत बिजली के करंट से हुई होगी एसडीओ सिरसाम ने बताया कि डॉगस्कड मौके पर पहुंच गया है तथा जांच की जा रही है इसके बाद ही वास्तविकता का पता चल पाएगा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय सभाहाल में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने पत्रकावार्ता में कहा कि १८ वीं लोकसभा के गठन में मतदाताओं का महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा एक. एक मतदाताओं के मतदान के लिए घर पहुँच कर मतदान केंद्र स्थापित करेंगे। आयोग के निर्देशानुसार ८५ वर्ष से अधिक और दिव्यांगजन मतदाताओं से १२ डी फार्म भरवाया जाएगा। यदि वे घर से मतदान करने के इच्छुक है तो सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार २० मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारम्भ होगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि २७ मार्च और इसके एक दिन बाद नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। वहीं अभ्यर्थिता से नाम वापसी ३० मार्च तक होगी और १९ अप्रैल को मतदान होगा। मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में शहर मु यालय के भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में म.प्र विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रांतीय स मेलन १७ मार्च को आयोजित हुआ। जिसमें विद्युत कर्मचारियों व विद्युत पेंशनरों की समस्याओं को लेकर व उनके निराकरण करने को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी सहित जिले के विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोएिएशन के पदाधिकारी व पेंशनर्स बड़ी सं या में मौजूद रहे। इस स मेलन में विद्युत पेंशनरों की ९ सूत्रीय लंबित मांगों के निराकरण करने को लेकर मु यमंत्री से चर्चा करने व विद्युत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।