1. आज से आदर्श आचार संहिता लागू देश में आज लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। इसके साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जिससे कई तरह की पाबंदियां भी लग गई हैं। आदर्श आचार संहिता के दौरान बिना किसी रुकावट के पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कुछ नियम और मानक तय किए हैं जिनका सभी राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों को अनिवार्य तौर पर पालन करना होता है। इसी बीच कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने भी धारा 144 तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के घातक हथियार व आग्नेय शस्त्रों के प्रदर्शन व उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही अन्य प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूध्द भारतीय दण्ड संहिता की धारा के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। 2. नौजवान बेरोजगार एवं मातायें-बहनें असुरक्षित- नकुलनाथ अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेहलोन व जोगीमुआर में आज सांसद नकुलनाथ ने जनसभा को सम्बोधित किया इस दौरान नकुलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगता हुए कहा कि भाजपा विकसित भारत की बात कर रही है। किसान आर्थिक रूप से कमजोर नौजवान बेरोजगार एवं मातायें-बहनें असुरक्षित जब समाज का हर शख्स परेशान है फिर भाजपा अपनी राजनीति की रोटी सेंकने के लिये आमजन के बीच विकसित भारत का जुमला छोड़ रही है। 3. नगर निगम नही मानती सुप्रीम कोर्ट के आदेश नियमों और कानूनों की धज्जियां उड़ाने वाले 130 यूनिपोल और जेन्ट्री गेट शहर में शान से खड़े हो रहे हैं। इनमें विज्ञापन नियमावली की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मीडिया पॉलिसी 2017 के तहत सड़क किनारे से 3 मीटर की दूरी एवं फुटपाथ तथा किसी चौराहों पर यूनीपोल स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जबकि शहर में लगने वाले अधिकांश जगह चौराहा और तिराहो पर ही लगाया जा रहे हैं। जिससे मानकों के विपरीत यूनीपोल व होर्डिंग लगाकर हादसों को न्यौता दिया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि नियमों को संभालने वाली संस्था नगर निगम मूकदर्शक बनी हुई है और नियमावली को ठेंगा दिखाया जा रहा है। यूनिपोल होर्डिंग लगा लगाकर शुद्ध लाभ कमाने के लिए जनता की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।