Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Mar-2024

देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री मोहन यादव जी खाद्य सुरक्षा अधिनियम की कितनी ही बात करें गरीबों की थाली भरने की कितनी ही बात करें लेकिन उचित मूल्य की दुकानों वाले राशन विक्रेताओं को ना प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों की परवाह है और ना ही मुख्यमंत्री यादव जी के खाद्य सुरक्षा की परवाह है यह मामला है नगर पालिका गढ़ाकोटा के बाजार एवं जवाहर वार्ड के राशन विक्रेता घनश्याम सटी खरे के द्वारा पूरा राशन अवैध रूप से बेच दिया गया और राशन का वितरण नहीं किया गया। पत्रकारों ने संबंधित वार्डो के हितग्राहियों से बात की तब लोगों ने बताया कि राशन विक्रेता घनश्याम सती खरे के द्वारा राशन वितरण में कई सालों से गड़बड़ी की जा रही है और पूछने पर गोल-गोल जवाब देकर टाल देते हैं और कभी-कभी गरीब लोगों को भगा देते हैं और कहते हैं मैं राशन नही दूंगा मेरा कोई कुछ भी करने वाला नहीं है। ... मैं अपने हिसाब से काम करूंगा । पत्रकारों के बीच में मामला आने पर संबंधित व्यक्ति झूठे आश्वासन लोगों को देने लगे.... लेकिन अभी भी राशन का वितरण दोनों वार्डो में नहीं हुआ। अब लोगों को उम्मीद है कि मीडिया के द्वारा यह गरीबों का मुद्दा उठाने पर शासन प्रशासन तुरंत कार्यवाही करने के लिए कोई एक्शन लेगा और ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करेगा। देखना होगा प्रशासन इस मामले में कितनी संवेदनशीलता से काम करता है।