देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री मोहन यादव जी खाद्य सुरक्षा अधिनियम की कितनी ही बात करें गरीबों की थाली भरने की कितनी ही बात करें लेकिन उचित मूल्य की दुकानों वाले राशन विक्रेताओं को ना प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों की परवाह है और ना ही मुख्यमंत्री यादव जी के खाद्य सुरक्षा की परवाह है यह मामला है नगर पालिका गढ़ाकोटा के बाजार एवं जवाहर वार्ड के राशन विक्रेता घनश्याम सटी खरे के द्वारा पूरा राशन अवैध रूप से बेच दिया गया और राशन का वितरण नहीं किया गया। पत्रकारों ने संबंधित वार्डो के हितग्राहियों से बात की तब लोगों ने बताया कि राशन विक्रेता घनश्याम सती खरे के द्वारा राशन वितरण में कई सालों से गड़बड़ी की जा रही है और पूछने पर गोल-गोल जवाब देकर टाल देते हैं और कभी-कभी गरीब लोगों को भगा देते हैं और कहते हैं मैं राशन नही दूंगा मेरा कोई कुछ भी करने वाला नहीं है। ... मैं अपने हिसाब से काम करूंगा । पत्रकारों के बीच में मामला आने पर संबंधित व्यक्ति झूठे आश्वासन लोगों को देने लगे.... लेकिन अभी भी राशन का वितरण दोनों वार्डो में नहीं हुआ। अब लोगों को उम्मीद है कि मीडिया के द्वारा यह गरीबों का मुद्दा उठाने पर शासन प्रशासन तुरंत कार्यवाही करने के लिए कोई एक्शन लेगा और ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करेगा। देखना होगा प्रशासन इस मामले में कितनी संवेदनशीलता से काम करता है।