1. खदान धसने से मजदूर की मौत परिजनों ने किया प्रदर्शन सौसर के कच्चीढाना स्थित कृष्णा पिंग खदान में ड्रिल करते समय मिट्टी धसने से एक श्रमिक की मौत होगी जबकि दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उपचार के लिए उन्हें नागपुर के निजी अस्पताल भेजा गया। घटना बुधवार शाम 6:30 बजे की बढ़ाई जा रही है हादसा उस समय हुआ जब श्रमिक खदान पहुंचे और ड्रिल कर मिट्टी निकाल रहे थे तभी अचानक मिट्टी उनके ऊपर गिर गई हादसे के बाद खदान में काम कर रहे हैं श्रमिकों में भगदड़ मच गई और हादसे में एक श्रमिक दमोह निवासी अजय खातरकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो साथी संतराम और गंगाधर मिट्टी की चपेट में आने से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सौसर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों हुए दो समय को सिबिल अस्पताल सांसद पहुंचाया गया। मृतक के परिजनों ने गुरुवार को खदान के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और जिमेदारों पर कार्यवाही की मांग की। 2. भाजपा ने किसानों की आय नहीं हाय दोगुनी की है- नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ आज चौरई व बिछुआ के शंकरवन में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा केवल झूठ की गारंटी देती है जो कभी पूरी नहीं होती। किसानों की आय नौजवानों को रोजगार व माताओं-बहनों की सुरक्षा की गारंटी क्यों नहीं देती। आज मणिपुर से लेकर मप्र तक महिला सम्बंधी अपराध ने देश और प्रदेश को शर्मशार कर दिया है। भाजपा के लोग इन सवालों का जवाब नहीं देते। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंद्रह महीने की सरकार में 80 हजार किसानों का कर्ज माफ किया आगे भी कर्जमाफी जारी रहती किन्तु सरकार गिरा दी गई। सबकुछ आपके सामने है और हिसाब भी आप सभी को लेना है। 3. भाजपा से बंटी साहू को टिकिट मिलने पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल लोकसभा से चुनावी तस्वीर साफ करते हुए कल भाजपा ने मध्य प्रदेश की बाकी बची 5 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है जिसमें छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को नकुलनाथ के विरुद्ध प्रत्याशी घोषित किया है भाजपा से बंटी साहू को टिकिट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखा गया। टिकिट मिलते ही बंटी साहू मंदिर पहूंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया जिसके बाद उनके निवास पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और उनकी माता जी ने तिलक लगाकर स्वागत किया। 4. पी.जी.कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का 16 को होगा आयोजन पीजी कॉलेज में 16 मार्च को सुबह 11 बजे से कक्ष क्रमांक 53 में बीए बीकॉम बीएससी के विद्यार्थियों के लिए सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और कॉल सेंटर में 300 पद के लिये प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ.पी.एन.सनेसर ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में जिले के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी अपने बायोडाटा की दो प्रति लेकर शामिल हो सकते हैं। 5. बाल अपराधों में रोकथाम के लिए आयोजित हुई कार्यशाला जिला पंचायत सभा कक्ष में आज कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें महिला बाल विकास द्वारा आयोजित कार्यशाला में महिला बाल विकास के अधिकारी एवं पुलिस विभाग के बाल अपराधों की रोकथाम के लिए अधिकारियों को कार्यालय के माध्यम से बाल अपराधों को रोकथाम करने के लिए विशेष जानकारी दी गयी। एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला जिला पंचायत के सभागृह में संपन्न हुई और अन्त में बाल संरक्षण अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। 6. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 8 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जुन्नारदेव के ग्राम चितलभाटा भड़का नदी में रुके हुए निर्माणधीन पुल का निर्माण फिर से शुरू करने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्टी के सदस्यों ने 8 सूत्री मांगों को ज्ञापन में रखा जिसमें मुख्य रूप से पुल का निर्माण शुरू करने सुविधाजनक मार्ग बनाने प्राथमिक स्कूल का निर्माण जैसे अन्य मुख्य बिंदु शामिल हैं। 7. विश्व किडनी दिवस पर जिला अस्पताल में हुआ आयोजन आज विश्व किडनी दिवस पर जिला अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में प्रधानमंत्री योजना के तहत मरीजों को फ्री में डायलिसिस का इलाज किया गया व विश्व किडनी दिवस के अवसर पर जागरूक कड़ते हुए जानकारी दी गयी। 8. छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग में आरटीओ ने की चैकिंग परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आज छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर वाहनों की सघन जाँच की गई जिसमें नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल चालानी कार्यवाही करते हुये 12 वाहनों से 10000 रूपये का जुर्माना लिया गया जिसमें हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट के वाहनों की जांच में 9 वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाये जाने पर 4 हजार 500 रूपये की जुर्माना राशि शामिल हैं। 9. नागदेव मंदिर शिव जी की हुई प्राण प्रतिष्ठा रोहना कला में नागदेव मंदिर में शिव जी की स्थापना का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने हवन पूजन करते हुए भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। बोदरी नदी में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप देहात थाना क्षेत्र के गोरिया सब्जी मंडी के समीप बोदरी पुल के नीचे अज्ञात सब मिलने से हड़ताल मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार सुबह बोदरी पुल के नीचे सब मिलने से लोगों का जमावड़ा लग गया। जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जानकारी लगी कि शव 3 से 4 दिन पुराना है और मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।